Penthouse: पेंटहाउस क्या होता है, अमीरों के बीच तेजी से हो रहा है पॉपुलर
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक, पेंटहाउस (Penthouse) का मतलब एक बड़ी सी इमारत के टॉप पर बना एक आरामदायक बड़े-बड़े कमरों का शानदार फ्लैट होता है.
पेंटहाउस, एक ऐसा शब्द है जो पिछले कुछ सालों में हमें सुनने को खूब मिला है. यह शब्द ज्यादातर आपको अमीर लोगों से जुड़ी खबरों में ही मिलता है. जैसे कि सलमान खान ने यहां पेंटहाउस लिया, फलां बिजनेसमैन ने वहां पेंटहाउस लिया. लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की कि आखिर ये पेंटहाउस होता क्या है. आम घरों या बंगले से यह कितना अलग होता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे.
क्या होता है पेंटहाउस
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक, पेंटहाउस का मतलब एक बड़ी सी इमारत के टॉप पर बना एक आरामदायक बड़े-बड़े कमरों का फ्लैट. 3BHK और 4 बीएचके फ्लैट से पेंटहाउस में जगह कहीं ज्यादा होती है. यही वजह है कि इसे ज्यादातर अमीर लोग ही खरीदते हैं. दरअसल, यह एक बिल्डिंग में सबसे टॉप का फ्लोर होता है, इस वजह से पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही पेंटहाउस बन सकता है. इसकी वजह से पेंटहाउस की कीमत अन्य फ्लैट और घरों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है.
इसमें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं
पेंटहाउस में आपको फैन्सी इनडोर फीटिंग्स, हाई-टेक कमांड डिवाइसेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके साथ ही इसे लग्जरी बनाने के लिए इसमें कई तरह की और हाईटेक सुविधाएं जोड़ दी जाती हैं. पेंटहाउस में आपको एक शानदार खुली छत मिलती है, जिसकी कामना बड़े-बड़े शहरों में रहने वाला हर शख्स करता है. इसके साथ ही कई बार आपको एक पेंटहाउस में स्वीमिंग पूल और शानदार टेरिस गार्डेन भी मिलता है. जिम, बड़े-बड़े बाथरूम और कई और अन्य सुविधाएं भी आपको इसी पेंटहाउस में देखने को मिलती हैं.
कितनी होती है पेंटहाउस की कीमत
घर बेचने और खरीदने वाली वेबसाइट हाउसिंग डॉटकॉम के मुताबिक, अगर आप मुंबई में एक पेंटहाउस खरीदना चाहते हैं तो आपको कम से कम 20 करोड़ से 100 करोड़ रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं गुड़गांव या नोएडा जैसे शहर में आप पेंटहाउस खरीदना चाहते हैं तो यहां भी कीमत कम से कम 6 से 12 करोड़ रुपए के आस पास है. हालांकि, छोटे शहरों में आपको पेंटहाउस फिलहाल देखने को कम मिलते हैं. मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों में अभी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: भारतीय हीरे ने बना दिया इसे दुनिया की सबसे महंगी अंगूठी, कीमत 600 करोड़ से ज्यादा