सड़क के किनारे लगे इस वाले कैमरा के सिंबल का क्या मतलब होता है? समझिए इसमें क्या खास है
सड़क पर कई तरह के ट्रैफिक साइन लगे होते हैं. हालांकि, बहुत से साइन ऐसे होते हैं, जिनका मतलब लोगों को नहीं पता होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही साइन बोर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.
Speed Camera Sign Board: सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी के साथ दुर्घटना के मामले भी बढ़ रहे हैं. बढ़ते ट्रैफिक में रोड पर चलते समय सुरक्षा बहुत अहम हो जाती है. ऐसे में यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए जाते हैं. ऐसा ही एक कैमरा का साइन बोर्ड भी होता है. क्या आप जानते हैं सड़क किनारे कैमरा का बोर्ड क्यों लगाया जाता है?
ट्रैफिक नियमों का पालन करना है जरूरी
रोड एक्सीडेंट्स से बचने के लिए कई तरह के ट्रैफिक रूल्स बनाए जाते हैं. ताकि हादसों को कम किया जा सके. हालांकि, जल्दबाजी में कुछ लोग ट्रैफिक नियम तोड़ देते हैं. जिसके लिए उनपर जुर्माना लगाया जाता है या फिर बाकी कानूनी कार्यवाही होती है. दरअसल, ट्विटर पर एक साइन को लेकर बहस छिड़ी हुई है और लोगों के बीच मतभेद हो रहा है. कई लोगों का कहना है कि उन्होंने सड़क के किनारे इस साइन को देखा तो है, लेकिन वो इसका मतलब नहीं जानते हैं.
स्पीड कैमरा का है साइन बोर्ड
दरअसल, यह स्पीड कैमरा का साइन है. सड़कों पर होने वाले हादसों को कम करने के लिए जगह-जगह पर साइनबोर्ड लगाए जाते हैं. आगे आने वाले खतरे के लिए पहले से ही सतर्क करने के लिए इन्हें सड़क के किनारे लगाया जाता है. इन्हीं में से एक स्पीड कैमरा का निशान भी है.
इसमें क्या खास है?
@FeyeraBender नाम के ट्विटर यूजर ने इसे शेयर किया था. दरअसल, इसका मतलब होता है कि आप सीसीटीवी की निगरानी में हैं. हाईवे कोड के अनुसार, सफेद बैकग्राउंड में बने काले कैमरा वाला ये साइन बोर्ड बताता है कि आप कैमरे की निगरानी में है और साथ ही आपके वाहन की स्पीड पर भी निगरानी रखी जा रही है. इसलिए अपनी स्पीड को तय सीमा के भीतर नियंत्रित रखें.
इस साइन बोर्ड का इस्तेमाल खासतौर पर ब्रिटेन में होता है. एक ट्विटर यूजर ने जब इसे शेयर किया, उसके बाद ज्यादातर लोगों को इसका सही मतलब पता चला. इस साइनबोर्ड में दो लेंस वाला एक स्पीड कैमरा बना होता है.
यह भी पढ़ें - आखिर इयरफोन आपस में उलझ कैसे जाते हैं? विज्ञान ने बताया जवाब