दुनिया में हर रोज कई अजीबोगरीब घटनाएं घटती रहती हैं. इसी तरह की एक घटना बीते दिनों इटली में घटी यहां एक शार्क ने बिना फर्टिलाइजेशन के एक बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि शार्क पहला जीव है जिसने बिना फर्टिलाइजेशन के बच्चे को जन्म दिया हो. कुछ दिनों पहले एक सांप की भी न्यूज खूब वायरल हुई थी, इस सांप ने भी बिना फर्टिलाइजेशन के कई बच्चों को जन्म दिया था. वहीं शार्क की बात करें तो किसी शार्क के साथ यह धरती का पहला ऐसा मामला है जिसमें किसी शार्क ने बिना फर्टिलाइजेशन के बच्चे को जन्म दिया है. चलिए अब आपको पूरी घटना विस्तार से बताते हैं.


क्या है पूरा मामला


दरअसल, इटली के Experimental Zooprophylactic Institute of Piedmont, Liguria के रिसर्चर्स ने दो फीमेल शार्क को 2020 से ऑब्जर्वेशन में रखा था. अभी हाल में रिसर्चर्स को पता चला कि इनमें से एक शार्क प्रेग्नेंट है. सबसे बड़ी बात कि इस शार्क को एग फर्टिलाइज करने के लिए  किसी मेल शार्क के स्पर्म की जरूरत नहीं पड़ी. शार्क की ये प्रजाति 25 साल तक जिंदा रह सकती है. हालांकि, ये पहला मामला है जब इस प्रजाति की एक शार्क ने अकले ही एग फर्टिलाइज कर लिया हो.


क्या होता है वर्जिन बर्थ


वर्जिन बर्थ की थ्योरी उन मादा जीवों पर लागू होती है जिन्हें बच्चा पैदा करने के लिए किसी नर जीव के स्पर्म की जरूरत नहीं होती है. ये किसी भी तरह के जीव होते हैं. खासतौर से सांप और मछलियों में इस तरह के जीव ज्यादा देखने को मिलते हैं. बीते साल ही एक ऐसे ही सांप के बारे में पता चला था, जो वर्जिन बर्थ में सक्षम है. वैज्ञानिकों की मानें, तो जीव वर्जिन बर्थ में सक्षम होते हैं वो पार्थेनोगेनेसिस प्रक्रिया से गुजरते हैं.


दरअसल, पार्थेनोगेनेसिस लाखों करोड़ों में से किसी एक ही जीव में होती है. जिस जीव में पार्थेनोगेनेसिस होती है वह अकेले ही बच्चे पैदा करने में सक्षम होता है. ये रेयर जरूर है, लेकिन दुनिया में 15000 ऐसे जीव हैं जो इस प्रक्रिया के जरिए बच्चे पैदा कर सकते हैं. हालांकि, अब तक किसी स्तनधारी जीव को पार्थेनोगेनेसिस की प्रक्रिया से बच्चे पैदा करते नहीं देखा गया है. लेकिन रेपटाइल्स और मछलियों ये घटना आम है.


ये भी पढ़ें: जब इस शासक ने अकबर के सबसे ताकतवर सेनापति के घोड़े सहित कर दिए थे दो टुकड़े, ऐसा था रणभूमि का मंजर