NGO के साथ ग्राउंड जीरो पर काम करती है AMC और ASC यूनिट, जानिए आर्मी में क्या होता है इनका रोल
इंडियन आर्मी में ASC यूनिट का मतलब है, Army Service Corps. इस यूनिट के जिम्मे होता है फूड स्प्लाई चेन. आर्मी के जवानों तक राशन-पानी पहुंचाने का सारा जिम्मा इस यूनिट का होता है.
अब तक हमें लगता था कि इंडियन आर्मी सिर्फ बॉर्डर पर युद्ध लड़ती है. लेकिन ऐसा नहीं है. आर्मी युद्ध लड़ने के साथ-साथ जमीन पर आम लोगों के लिए भी काफी काम करती है. खासतौर से इसकी कुछ युनिट्स हैं, जो युद्ध लड़ने से ज्यादा अलग अलग एनजीओ के साथ मिल कर जमीन पर आम लोगों के लिए काम करती हैं. चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं यूनिट्स के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही बताते हैं कि कैसे कश्मीर में ये यूनिट ग्राउंड जीरो पर काम कर रही है.
ग्राउंड जीरो पर काम करती हैं ये यूनिट्स
पीटीआई पर छपी एक खबर के मुताबिक, अभी हाल ही में इन यूनिट्स ने स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के साथ मिलकर कश्मीर के कुपवाड़ा में 1000 से ज्यादा दिव्यांग लोगों की मदद की. यहां के एएससी यूनिट बेस कैंप में स्पार्क मिंडा फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ 21 अगस्त से 26 अगस्त तक एक कम्यूनिटी सर्विस चलाई, जिसके तहत इस संस्था ने दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर, आर्टिफिशियल लिंब्स, कैलिपर्स, क्रचेस और हियरिंग ऐड बांटे. ये संस्था आर्मी के साथ मिलकर इससे पहले भी कई बार लोगों की मदद कर चुकी है. इस आयोजन में मेजर जनरल गिरीश कालिया, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, वज्र डिजीवन ने कहा कि ‘‘स्पार्क मिंडा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इन कैम्प की मैं सराहना करता हूं और घाटी के लोगों तक ये सुविधाएं पहुंचाने के लिए मैं स्पार्क मिंडा फाउंडेशन का धन्यवाद करता हूं.’’
क्या है AMC यूनिट
इंडियन आर्मी में AMC का फुलफॉर्म है Army Medical Corps. ये युनिट भी इंडियन आर्मी का हिस्सा होती है और सिक्योरिटी फोर्सेस के साथ हर जगह नियुक्त होती है. इस यूनिट का काम होता है, घायल या बीमार सैनिकों का इलाज करना. हालांकि, इसके साथ साथ ये सेना से संबंधित लोगों और उनके परिवार वालों को भी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराती है. इसके साथ ही एएमसी यूनिट समय समय पर आम लोगों के इलाज में भी मदद करती है. कई बार ये अलग अलग एनजीओ के साथ भी मिल कर जमीन पर काम करती है.
क्या है ASC यूनिट?
इंडियन आर्मी में ASC यूनिट का मतलब है, Army Service Corps. इस यूनिट के जिम्मे होता है फूड स्प्लाई चेन. यानी इंडियन आर्मी जहां कहीं भी ड्यूटी कर रही है, वहां तक राशन पानी पहुंचाने का सारा जिम्मा इस यूनिट का होता है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ये यूनिट काम करती है. इसके अलावा ये यूनिट बाढ़ या किसी भी आपदा के समय आम लोगों की भी मदद करती है. इसके साथ साथ एएमसी और अलग अलग एनजीओ के साथ मिलकर ये यूनिट लोगों के इलाज और अन्य तरह के सेवाओं में अपना योगदान देती है.
ये भी पढ़ें: क्या विलुप्त हो जाएंगे एम्परर पेंगुइन, जानिए कैसे क्लाइमेट चेंज इनके जीवन को प्रभावित कर रहा है?