इंसान इस दुनिया का बेहद जिज्ञासा से भरा जीव है. उसे हमेशा कुछ ना कुछ नया करते रहना होता है. कई बार इससे इंसानी सभ्यता को फायदा होता है, तो कई बार इससे भारी नुकसान भी हो जाता है. अब इसी तरह की एक चीज है बीयर टैनिंग. अमेरिका से लेकर यूरोप तक के लोग फिलहाल इसके पीछे भाग रहे हैं. हर इंसान इसे ट्राई करना चाहता है. लेकिन एक्सपर्ट्स इसे एक बड़े खतरे की तरह देख रहे हैं और इंसानों से कह रहे हैं कि वो अगर अपना भला चाहते हैं तो इससे दूरी बना कर रखें. चलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.


क्या है बीयर टैनिंग?


दरअसल, बीयर टैनिंग एक ब्यूटी टिप है. इसकी मदद से लोग अपनी स्किन की टैनिंग बढ़ा रहे हैं. इसकी लोकप्रियता कुछ दिनों में इतनी बढ़ गई है कि सोशल मीडिया पर बीयर टैनिंग के लाखों रील्स और वीडियो मिल जाएंगे. दरअसल, इसमें होता ये है कि लोग बीयर से नहा कर या अपने शरीर पर बीयर लगा कर फिर सन बाथ लेते हैं, ताकि उनकी स्किन टैन हो सके. पहले लोग ये काम टैनिंग क्रीम के माध्यम से करते थे, लेकिन अब जल्दी रिजल्ट और अच्छी टैनिंग के लिए लोग बीयर का सहारा ले रहे हैं.


एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?


एक्सपर्ट्स इसे किसी भी एंगल से इंसानों के लिए बेहतर नहीं मानते. उनका मानना है कि इससे इंसान स्किन की गंभीर बीमारियों की ओर बढ़ रहे हैं. दरअसल, वैज्ञानिकों का तर्क ये है कि बीयर टैनिंग के लिए लोग जिस तरह से सस्ती बीयरा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें तमाम तरह के केमिकल मिले होते हैं, जो धूप के संपर्क में आते ही स्किन पर रिएक्शन कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन पूरी तरह से डैमेड हो सकती है.


इसलिए लोगों को अगर अपनी स्किन टैन करनी है तो उन्हें पारंपरिक टैनिंग क्रीम लगा कर ही सन बाथ यानी धूप लेनी चाहिए. हालांकि, सोशल मीडिया पर ये बीयर टैनिंग जिस हिसाब से वायरल है, उसे देख कर लग नहीं रहा है कि लोग एक्सपर्ट्स की बात पर कोई खास ध्यान दे रहे हैं. हालांकि, हमारी सलाह ये है कि अगर लोग अपना भला चाहते हैं तो उन्हें एक्सपर्ट्स की बात सुननी चाहिए.


ये भी पढ़ें: क्या भारत में लॉटरी टिकट खरीद सकते हैं? जानिए कैसे केरल में कूड़ा बीनने वाली महिलाएं बनीं करोड़पति