Over Eating: बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपने खाने के बारे में सही अनुमान नहीं लगा पाते हैं. वो समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें कितना और कब खाना चाहिए.बिना भूख के खाते-पीते रहना,जब भी मौका लगे पेट पूजा कर लेना शायद आपको अपनी खाने की ज्यादा कैपेसिटी या भूख का नतीजा लगता हो. लेकिन कई बार वक्त-बेवक्त और जरूरत से ज्यादा खा लेना अपने आप में एक बीमारी हो सकती है.आमतौर पर लोग इस तरह की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं या संकोच के चलते किसी को जानकारी नहीं देते.


इस दिक्कत को छुपाने से समस्या का नहीं निकल सकता.यह एक तरह की बीमारी है.अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको विस्तार से इस बीमारी के बारे में बताएंगे-


ज्यादा खाना खाने की बीमारी बुलीमिया नर्वोसा-


जो व्यक्ति यह नहीं समझ पाता कि उसे कब भोजन करना रोक देना चाहिए इसे एक खास बीमारी का नाम दिया गया है. इस बीमारी को 'बुलीमिया नर्वोसा' कहा जाता है. यह भोजन संबंधी एक विकार है. बुलीमिया नर्वोसा से ग्रसित व्यक्ति बहुत कम समय में बहुत ज्यादा भोजन कर लेता है. इसके बाद वह वजन बढ़ने से बचने के लिए बिना वक्त मल त्याग के जरिए या जबरदस्ती उल्टी करके किए गए भोजन को शरीर से त्यागने का प्रयास करता है. बुलीमिया नर्वोसा से ग्रसित व्यक्ति यह महसूस करता है कि इस बात पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है कि उसे कब और कितना भोजन करना है. 


समस्या होने पर लें डॉक्टर की सलाह-


अगर इस तरह की कोई समस्या किसी व्यक्ति को होती है तो जरूरी है कि डॉक्टर की सलाह ली जाए. इसे नजरअंदाज करना नुकसानदेह हो सकता है. यह समस्या गंभीर हो सकती है. अक्सर शर्म और संकोच के चलते लोग अपनी इस तरह की समस्याओं को छिपाने की कोशिश करते हैं. लेकिन यह जरूरी है कि वे बेहिचक अपनी इस तरह की समस्या के बारे में बताएं और सही समय पर डॉक्टर की सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Source Of Water: जानिए पाताल तोड़ कुएं के बारे में, आखिर क्या है इसके दिलचस्प नाम का कारण


Itching Cures: खुजलाने से क्यों ठीक होती है खाज,जानिए इसका कारण