Bullet Train: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया बयान, 2026 में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन, यहां जानिए क्या होती है बुलेट ट्रेन!
Bullet Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को अपने अहमदाबाद के दौरे पर बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अपने बयान उन्होंने कहा कि देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलेगी.
Bullet Train India: भारत में रेल के क्षेत्र में आधुनिकीकरण का काम बहुत जोरशोर से चल रहा है इसी कड़ी में एक प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन का भी है. बुलेट ट्रेन का नाम आप कई सालों से सुनते आ रहे हैं. बुलेट ट्रेन का जब भी जिक्र होता है आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर कब अपने देश में भी बुलेट ट्रेन चलेगी. तो बता दें कि भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से इसको लेकर बयान आ गया है. आइए जानते है बुलेट ट्रेन को लेकर अपने बयान में मंत्री ने क्या कहा.
रेल मंत्री का बयान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को अपने अहमदाबाद के दौरे पर बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अपने बयान उन्होंने कहा कि देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलेगी. फिलहाल अभी बुलेट ट्रेन का काम जोरों पर चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 199 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने को लेकर मास्टर प्लान पर भी काम चल रहा है, जिसके तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.
वहीं, हाल ही में हुए वंदे भारत एक्सप्रेस के हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में सभी रेलवे ट्रैक अभी भी जमीन पर हैं. ऐसे में मवेशियों के रेलवे ट्रैक पर आने की समस्या बनी रहती है. हालांकि, ट्रेनों को ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए भी डिजाइन किया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन भैंसों के झुंड से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन से ट्रेन आगे के हिस्से की हुई और मरम्मत के बाद ट्रेन फिर शुरू हो गई है.
इसलिए कहा जाता है बुलेट ट्रेन
इसे बुलेट ट्रेन (Bullet Train) इसलिए कहा जाता है क्यूंकि ये गोली (bullet) की रफ्तार से चलती है. ये Trains normal railway tracks पर नहीं चल सकती हैं. इसके लिए नए और स्पेशल ट्रैक (Special Tracks) चाहिए जो कि इन्हें speed बढ़ाने में मदद करते हैं. बुलेट ट्रेन का काम भारत में चल रहा है और लगभग 2 से 3 सालों के भीतर हम और आप भी बुलेट ट्रेन में सफ़र कर रहे होंगे.
क्या है बुलेट ट्रेन
दरअसल जब कोई ट्रेन 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज दौड़ती है तो उसे High-Speed Rail (HSR) कहा जाता है. हाई स्पीड रेल एक ऐसी रेल होती है जो परंपरागत रेल की तुलना में बहुत तेजी से ऑपरेट करती है और इनके लिए अलग तरह के ट्रैक की जरूरत होती है जो रफ्तार को तेज करने में सहायक होते हैं.
बुलेट ट्रेन भी हाई स्पीड रेल की श्रेणी की ट्रेन है, चूंकि ये ट्रेन गोली की रफ्तार से चलती है इसीलिए इसको बुलेट ट्रेन का नाम दे दिया गया. बता दें कि भारत में बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किमी प्रति घंटा होगी जो कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलेगी.
बुलेट ट्रेन सबसे पहले लगभग 50 साल पहले जापान में शुरू हुई थी. जापान में बुलेट ट्रेन को Shinkansen कहा जाता है. भारत में जो बुलेट ट्रेन चलेगी वह बुलेट ट्रेन ई5 सीरीज ट्रेन हिताची और कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित जापानी शिंकानसेन हाई-स्पीड ट्रेन का ही एक प्रकार होगी.
ये भी पढ़ें -