सिगरेट का नाम तो आपने सुना ही होगा? यह नाम से ज्यादा लोगों की जुबान पर रहता है. इसे जो व्यक्ति अपने होठों पर लगाता है या चूमता है यानी धूम्रपान करता है उसे एक अलग ही दुनिया का अनुभव होता है. अगर आप भी सिगरेट पीते हैं तो आपके पास सिगरेट से जुड़ी अहम जानकारी होनी चाहिए, नहीं तो लोग आपके धूम्रपान को लेकर सवाल उठा सकते हैं.हालाँकि, इस सिगरेट को समाज में अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि इसके सेवन से लोग अपनी जान गँवा देते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ये सिगरेट जानलेवा है. इन सबके बीच अगर हम आपसे पूछें कि सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?


क्या सिगरेट हिंदी शब्द नहीं है
आप हैरान हो जाएंगे और आपके मन में एक ही सवाल आएगा कि सिगरेट एक हिंदी शब्द है तो इसका हिंदी अर्थ क्या हो सकता है? अगर आप अब तक ऐसा सोचते थे तो आप गलत थे. कुछ दिनों तक हमें भी इस बारे में पता था लेकिन जब हमें पता चला कि सिगरेट हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी शब्द है तो हम हैरान रह गए.


सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
तो चलिए बिना समय बर्बाद किए हम आपको बताते हैं कि सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं। हिंदी भाषा में कई ऐसे शब्द हैं, जो देखने में तो हिंदी के लगते हैं, लेकिन असल में हिंदी के होते नहीं. क्रिकेट को ही देख लीजिए, हिंदी और अंग्रेजी में क्रिकेट का प्रयोग आम है. दोनों जगह एक ही शब्द का प्रयोग होता है जबकि क्रिकेट अंग्रेजी का वर्ड है. अब सवाल यह है कि सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं? सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है.


ये भी पढ़ें- रात में सपना क्यों आता है? ये है इसके पीछे का साइंस