What Is Crowd : हाल ही में सियोल में हेलोवीन पार्टी के दौरान एक हादसा हुआ. वहां पार्टी में हजारों की संख्या में युवा इकट्ठा हो गए. लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी. इसी बीच सड़क पर इकट्ठा इस भीड़ में भगदड़ मच गई और लगभग डेढ़ सौ लोग मारे गए. सैकड़ों लोग घायल भी हुए. अपने देश में भी हरिद्वार से लेकर वैष्णोदेवी और कई आयोजनों के दौरान जबरदस्त भीड़ के कारण होने वाले हादसे देखने को मिले हैं. भीड़ से होने वाले खतरों के संबंध में ही सीएनएन ने एक बहुत तार्किक और साइंटिफिक रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट को यूनिवर्सिटी ऑफ सफोल्क के क्राउड साइंस के प्रोफेसर जी कीथ से बातचीत करके बनाया गया. 


भीड़ का हिस्सा न बनें 


समझदारी इसी में है कि किसी सार्वजनिक आयोजन में अगर भीड़ बढ़ती जा रही हो तो आपको संभल जाना चाहिए. यह एक खतरे की घंटी है. ऐसी जगह पर मत ही जाइए और अगर आप वहां हैं तो भीड़ को बढ़ते देख तुरंत वहां से निकलने में ही भलाई समझिए. आमतौर पर अब इसी वजह लोग अब भीड़ वाले आयोजनों में जाने से बचने लगे हैं. अपनी जान की सुरक्षा के लिहाज से यह काफी हद तक सही भी है. भीड़ का भी अपना एक विज्ञान है. जी यह बताता है कि किसी जगह पर बढ़ते लोग अब खतरे की स्थिति में आ चुके हैं.  


प्रति वर्ग मीटर में लोगों की मौजूदगी 


यह रिपोर्ट लोगों को बताती है कि किसी भी आयोजन स्थल पर कब आपको सतर्क हो जाना चाहिए. कब आपको ये समझ लेना चाहिए कि अब अगर स्थिति बेकाबू हुई, तो ये जानलेवा हो सकती है. प्रोफेसर कीथ ने इसका जो तार्किक विश्लेषण और आकलन किया वो प्रति वर्ग मीटर पर आधारित है. 



  • अगर आयोजन स्थल पर एक वर्ग मीटर में एक व्यक्ति हो तो समझिए ये बहुत अच्छी स्थिति है. इसमें आप बहुत आरामदायक पोजिशन में रह सकते हैं. इसमें आपकी किसी से टक्कर होने की आशंका बहुत कम ही रहेगी. 

  • अगर एक वर्ग मीटर स्पेस में दो लोग मौजूद हैं तो यह स्थिति भी काफी अच्छी हैं. दोनों के पास पर्याप्त स्पेस होगा और दोनों का मूवमेंट आसानी से हो जाएगा. 

  • एक वर्ग मीटर की जगह में तीन लोगों के होने से सघनता कुछ बढ़ जाएगी. हालांकि, तीनों लोगों के पास इस जगह में भी अपना स्पेस को होगा. अभी भी तीनों आराम से हिल डुल सकते हैं. 

  • बेशक अब लोग बढ़ेंगे तो एक दूसरे के करीब आ जाएंगे. तब भी आपके पास स्पेस तो है, लेकिन अब हर एक लिए स्पेस कम हो चुका है. आपका मूवमेंट अब भी थोड़ा-थोड़ा हो जाएगा. इस स्थिति में भी इस एक वर्ग मीटर जगह में लोग आपस में दूरी बनाकर रख सकते हैं. 

  • 5 लोगों के लिए इस जगह में मुश्किल होने लगेगी. आपका मूवमेंट नहीं हो पाएगा और आप एक दूसरे से भिड़ने लगेंगे. इस स्थिति में अगर ज्यादा धक्का-मुक्की नहीं हुई तो यह स्थिति सुरक्षित है, लेकिन यह निश्चय ही सतर्कता वाली स्थिति है. 

  • एक वर्ग मीटर वाले स्पेस में अगर 6 लोग मौजूद हों तो ये खतरनाक स्थिति है. इसमें किसी के पास अपना कोई स्पेस नहीं होगा. जरा सा हिलते-डुलते ही एक दूसरे से टकराएंगे. इस स्थिति में एक दूसरे से दूरी बनाकर नहीं रखी जा सकती. ऐसे में अगर जरा भी स्थिति बिगड़ी तो क्या होगा, यह कहा नहीं जा सकता. ये स्थिति बेहद खतरे वाली है. 


यह भी पढ़ें - अंडे के नाम पर कहीं आप भी प्लास्टिक और कैमिकल तो नहीं खा रहे!