क्या होता है कोल्ड डे, जानिए सरकार कब करती है इसका ऐलान
राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते कुछ दिनों में ठंड बढ़ी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तो अचानक तापमान गिरने पर कोल्ड डे की घोषणा की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोल्ड क्या होता है?
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके ठंड पड़ रही हैं. कई राज्यों में तो तापमान माइनस में पहुंच चुका है. जिसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोल्ड डे क्या होता है और सरकार इसकी घोषणा कब करती है. आज हम आपको बताएंगे कि कोल्ड डे कितने तापमान के बाद घोषित किया जाता है.
देश में कड़ाके की ठंड
देश के कई राज्यों में कड़ाके ठंड पड़ रही है. इतना ही नहीं शीतलहर के कारण फ्लाइट्स, ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो चुकी है. लेकिन जैसे-जैसे तापमान गिर रहा है, उसके कारण आम लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है. बता दें कि कई राज्यों में तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. ठंड को देखते हुए कई राज्यों ने छुट्टियों को बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने ठंड को देखते हुए कोल्ड डे का ऐलान भी किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोल्ड डे कब कहा जाता है.
कब होता है कोल्ड डे?
मौसम विभाग के मुताबिक कोल्ड डे तब होता है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है, तब कोल्ड डे माना जाता है. हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान सीजन के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री से लेकर 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे हो सकता है.
कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे में अंतर?
बता दें कि अत्यधिक ठंड के दिनों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें पहला कोल्ड डे और दूसरा सीवियर कोल्ड डे है. हालांकि कौन सा दिन दिन कोल्ड डे होगा और कौन सा दिन सीवियर कोल्ड डे होगा, ये उस दिन के तापमान और वहां की जियोग्राफी पर तय होता है. मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों और पहाड़ी इलाकों के लिए अलग-अलग मानक बनाए हुए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक जब मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस या इससे कम होता है तो उसे कोल्ड वेव कहते हैं. वहीं सीवियर कोल्ड वेव में तापमान सामान्य तापमान से 6.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है.
ये भी पढ़ें:कैसे मिलता है No Caste और No Religion वाला सर्टिफिकेट, कैसे करते हैं अप्लाई?