भारतीय रेलवे (Indian Railway) में सफर करने वाले ज्यादातर लोगों को पता होगा कि ट्रेन चार हिस्सों में बंटी रहती है. पहला हिस्सा जरनल डिब्बे का होता है, फिर आता है स्लीपर उसके बाद थर्ड एसी, फिर सेकंड एसी और फिर आता है सबसे ऊपर यानी फर्स्ट एसी. इसका किराया प्लेन के टिकट जितना होता है. यानी अगर आप प्रयागराज से दिल्ली आना चाहते हैं तो हमसफर ट्रेन में फर्स्ट एसी का किराया और इंडिगो के फ्लाइट का किराया लगभग लगभग एक जैसा मिलेगा. हालांकि, फर्स्ट एसी के लिए अगर रेलवे आपसे इतना ज्यादा किराया लेता है तो आपको वह बेहतर सुविधाएं भी देता है. खासतौर से अगर आप उसकी तुलना थर्ड एसी से करेंगे तो आपको पता चलेगा कि आखिर फर्स्ट एसी और थर्ड एसी के किराए में इतना अंतर क्यों है.
थर्ड एसी में क्या सुविधाएं मिलती हैं?
थर्ड एसी से अगर आप सफर करते हैं तो आपको बता होगा कि उसमें एसी के अलावा चादर, तकिया और कंबल के अलवा सब कुछ वैसा ही होता है जैसा कि स्लीपर में होता है. यानी इसमें एक तरफ तीन सीट और दूसरी तरफ तीन सीटें होती हैं और इसके साथ ही साइड में अपर और लोअर सीट है. इसके साथ ही खाने की सुविधा आपको हर ट्रेन के थर्ड एसी कोच में नहीं मिलेगी. कुल मिलाकर कहें तो आपको थर्ड एसी में एयर कंडीशन के साथ सिर्फ मूलभूत सुविधाएं दी जाती हैं. वहीं किराये की बात करें तो प्रयागराज से दिल्ली तक थर्ड एसी का किराया 1200 रुपये के आसपास है. ये फर्स्ट एसी के किराए ये बहुत कम है. हालांकि, फर्स्ट एसी में आपको सुविधाएं भी इससे कहीं ज्यादा मिलती हैं.
फर्स्ट एसी में क्या सुविधाएं मिलती हैं?
फर्स्ट एसी के किराए की बात करें तो प्रयागराज से दिल्ली तक का किराया लगभग 2400 रुपये है. कई ट्रेनों में 3 हजार तक भी जाता है. यानी सीधा तीन गुना. वहीं इस फर्स्ट क्लास में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो सबसे पहले आपको यहां जो जरूरी चीज मिलती है वो है प्राइवेसी और शांति. दरअसल, फर्स्ट एसी में आपको एक केबिन जैसी सुविधा मिलती है, जिसमें सिर्फ दो सीट होती है.
यानी अगर आप दो लोग हैं और फर्स्ट एसी से ट्रैवल कर रहे हैं तो आप केबिन बंद कर के अपनी प्राइवेसी मेंटेन कर सकते हैं, इसके साथ ही फर्स्ट एसी के टिकट पर आपको खाना, नाश्ता और चाय कॉफी फ्री दी जाती है. इस डिब्बे के कैटरिंग में साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है और इसमें मिलने वाला खाना भी अन्य डिब्बों में मिलने वाले खाने से स्वादिष्ट होता है.
ये भी पढ़ें: आप जिसे आइसक्रीम समझ कर खा रहे हैं वो फ्रोजन डेजर्ट है, जानिए असली आइसक्रीम किसे कहते हैं