जानिए क्या होती है डाइवोर्स रिंग, जिसे ब्रेकअप और तलाक के बाद पहनते हैं लोग
मिली पहली महिला नहीं हैं जिन्होंने डाइवोर्स रिंग (Divorce Ring) पहनी है. इससे पहले भी पश्चिमी देशों में लोग ब्रेकअप और डाइवोर्स रिंग पहनते आए हैं.
लोग सगाई के बाद इंगेजमेंट रिंग पहनते हैं, ये दिखाने के लिए कि अब उनकी जिंदगी में कोई लाइफ पार्टनर आ गया है. लेकिन अब कुछ लोग ऐसा ब्रेकअप के लिए कर रहे हैं. यानी अगर आपका ब्रेकअप हुआ है या तलाक हुआ है तो आप एक खास तरह की अंगूठी पहनते हैं. चलिए जानते हैं ये कौन सी आंगूठी है और इसका चलन कहां से आया.
डाइवोर्स रिंग चर्चा में क्यों आई
डाइवोर्स रिंग को चर्चा में अमेरिका की एक मॉडल लेकर आई हैं. इनका नाम है एमिली रतजकोव्स्की. एमिली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो एक अंगूठी पहनी हुई हैं, जिसे डाइवोर्स रिंग कहा जा रहा है. दरअसल, एमिली हॉलिवुड एक्टर और प्रोड्यूसर सेबैस्टियन बियर मेकलार्ड के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन साल 2022 में उनकी शादी में दरार तब आने लगी जब सेबैस्टियन पर महिलाओं के साथ दुराचार के आरोप लगने लगे. साल 2023 में एमिली ने आधिकारिक तौर पर सेबैस्टियन से तलाक ले लिया.
डाइवोर्स रिंग पहनने से क्या होता है?
एमिली बताती हैं कि सेबैस्टियन से तलाक लेने के बाद एक साल उनके लिए काफी भारी रहा. लेकिन फिर उन्होंने 2024 में डाइवोर्स रिंग पहनी और इसके बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया. दरअसल, ये वही रिंग थी जो शादी के वक्त उनके पति ने उन्हें पहनाई थी. इसमें दो हीरे लगे थे. एमिली ने इस अंगूठी के दोनों हीरों को अलग-अलग किया और दो अंगूठियां बनवा लीं. इसमें एक को उन्होंने अनामिका उंगली में पहनी और दूसरी को हाथ की सबसे छोटी वाली उंगली में पहन ली.
पहले से चलन में है डाइवोर्स रिंग
दरअसल, एमिली पहली महिला नहीं हैं जिन्होंने डाइवोर्स रिंग पहनी है. इससे पहले भी पश्चिमी देशों में लोग ब्रेकअप और डाइवोर्स रिंग पहनते आए हैं. न्यूयॉर्क में ऐसे कई ज्वेलर हैं जो ब्रेकअर और डाइवोर्स से संबंधित ज्वेलरी बनवाते हैं. मीडिया से बात करते हुए न्यूयॉर्क की एक ज्वेलरी क्यूरेटर इतिहासकार साशा निक्सन कहती हैं कि ये दौर डाइवोर्स रिंग का है.