हमारे जीवन में पंचतत्व के बहुत महत्व हैं. उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसमें आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी शामिल है. कहा जाता है कि इसी से आत्मा और शरीर की उत्पत्ति होती है. लेकिन आज हम इन पांच तत्वों में से एक आग के बारे में बात करेंगे. बता दें कि आग एक ऐसा तत्व है, जिसका कोई आकार नहीं होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आग के रंग अलग-अलग क्यों होते हैं. 


आखिर आग क्या है ?


विज्ञान के मुताबिक आग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे गर्मी और रोशनी दोनों निकलती है. उसके अलावा रासायनिक प्रतिकियाओं के असर को आग कहा जाता है. इसमें ज्वलन या कंबशन की प्रक्रिया होती है. हालांकि इसकी प्रतिक्रियाओं में ऑक्सीजन की उपस्थिति, जलने वाली चीज और एक निश्चित तापमान की जरूरत होती है.


विस्फोटक पदार्थ


बता दें कि आग से जल सकने वाली चीजों को ज्वलनशील पदार्थ कहा जाता है. लेकिन कुछ चीजों में इतना जल्दी आग पकड़ता है, जिससे उनमें विस्फोट हो जाता है. ऐसी चीजों को विस्फोटक पदार्थ कहते हैं. इनमें भी विस्फोट गैस को नियंत्रित करके उपयोग में लाया जाता है. जैसे रसोई घर में खाना पकाने के लिए जलने वाली गैस इसी की मिसाल है. वहीं बारूद जरा सी चिंगारी में ही अनियंत्रित विस्फोट कर देती है.


बता दें कि हर पदार्थ को जलाया जा सकता है. लेकिन सामान्य स्थिति में जल पाने वाले पदार्थ को ही ईधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इस पदार्थ के जलने के बाद इनसे जो गर्मी निकलती है, उसका उपयोग कई तरह के कामों में किया जाता है. उदाहरण के तौर पर पहले ट्रेन के इंजन कोयले से चलते थे. उस दौरान कोयला जलने के बाद उसकी गर्मी से ही इंजन चला करते थे. हालांकि विज्ञान के मुताबिक किसी भी चीज को जलने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है. 


 


ये भी पढ़ें: सांस लेने के लिए ऑक्‍सीजन गैस की ही जरूरत क्यों, क्या है इसके पीछे का साइंस