Flood Jihad: क्या होता है बाढ़ जिहाद? जिसे लेकर असम के सीएम ने यूनिवर्सिटी पर लगाया आरोप
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी पर निशाना साधते हुए मुस्लिम शख्स पर 'फ्लड जिहाद' (बाढ़ जिहाद) फैलाने का आरोप लगाया है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर ये होता क्या है.
![Flood Jihad: क्या होता है बाढ़ जिहाद? जिसे लेकर असम के सीएम ने यूनिवर्सिटी पर लगाया आरोप What is flood jihad regarding which Assam CM accused the university Flood Jihad: क्या होता है बाढ़ जिहाद? जिसे लेकर असम के सीएम ने यूनिवर्सिटी पर लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/e1b3e5a2340997ffcabd46ec85d5f1371723529934488742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
What Is Flood Jihad: असम में गुवाहाटी में आई बाढ़ को लेकर हिमंत सरकार को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हालात को और खराब करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (USTM) को दोषी बताया है. सीएम सरमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम शख्स की प्राइवेट यूनिवर्सिटी 'फ्लड जिहाद' (बाढ़ जिहाद) फैलाने की जिम्मेदार है. इस बीच जानते हैं कि आखिर ये फ्लड जिहाद होता क्या है.
क्या होता है फ्लड जिहाद?
किसी इमारत की वजह से पानी की निकासी रुक जाना एक तरह से फ्लड या बाढ़ जिहाद माना जा रहा है. असम में आई बाढ़ के बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने हालात को और खराब करने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (USTM) को दोषी ठहराया. एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के निर्माण ने प्राकृतिक जल प्रवाह को रोक दिया है, जिससे शहर में भयंकर बाढ़ की स्थिति हुई है.
सरमा ने परिसर के निर्माण के लिए पहाड़ियों की बड़े पैमाने पर खुदाई के लिए USTM की आलोचना करते हुए कहा, "यूनिवर्सिटी ने अपनी भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाते हुए एक बड़ी पहाड़ी खोद दी है. यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए मेघालय की 4-5 से ज्यादा पहाड़ियों को काटा गया है. सीएम सरमा ने कहा कि शहर में बाढ़ की वजह यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (USTM) है. ये यूनिवर्सिटी पड़ोसी राज्य के री-भोई जिले में मौजूद है. USTM साल 2008 में बनाई गई एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना महबूबुल हक ने की थी. वही यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं. बता दें महबूबुल हक असम के बराक घाटी के करीमगंज जिले के बंगाली मूल के मुस्लिम हैं. गौरतलब है कि इस यूनिवर्सिटी में लगभग 6,000 छात्र पढ़ रहे हैं.
कितने प्रकार के होते हैं जिहाद?
अबतक लव जिहाद, खाद्य जिहाद, जमीन जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता रहा है, बाढ़ जिहाद शब्द अबतक सामने नहीं आया था और न ही इस्तेमाल किया गया था. ये पहली बार है जब असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बाढ़ जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया हो.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड, आकार में टाइटैनिक से टकराने वाले हिमखंड से कई गुना बड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)