(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या है फ्री स्टॉक ट्रेडिंग बुक स्कैम, ऐसे होते हैं अकाउंट से पैसे गायब, सरकार ने भी किया अलर्ट
Free Stock Trading Scam: अब लोगों के साथ में स्टॉक मार्केट के नाम पर एक फ्राॅड भी किया जा रहा है. इस स्कैम को नाम दिया गया है फ्री स्टॉक ट्रेडिंग बुक स्कैम. जिसमें लोगों से ठगी की जा रही है.
Free Stock Trading Scam: मार्केट में आजकल तरह-तरह के स्कैम आ चुके हैं. लोगों को ठगने के लिए ठग दिन प्रतिदिन हाई टेक होते जा रहे हैं. स्टॉक मार्केट जिसे निवेश का एक अच्छा जरिया माना जाता है. लेकिन तो यह थोड़ा जोखिम भरा जरूर होता है. अगर आपमें स्टॉक मार्केट की समझ है. तब तो ठीक है.
वरना जरा सी चूक से आपके पैसे भी डूब सकते हैं. तो वहीं अब लोगों के साथ में स्टॉक मार्केट के नाम पर एक फ्राॅड भी किया जा रहा है. इस स्कैम को नाम दिया गया है फ्री स्टॉक ट्रेडिंग बुक स्कैम. जिसमें लोगों से स्टाॅक्स के नाम पर ठगी की जा रही है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
फ्री स्टॉक ट्रेडिंग बुक स्कैम क्या है?
फ्री स्टॉक ट्रेडिंग बुक स्कैन में दरअसल ठग पहले से ही कुछ स्टॉक्स को बल्क में खरीद लेते हैं. उसके बाद वह व्हाट्सएप,टेलीग्राम या अन्य सोर्स के माध्यम से लोगों से इन स्टॉक्स को खरीदने के लिए कहते हैं. वह इसके लिए वह कई सारी बातें बताते हैं. और जब काफी लोग इन स्टॉक्स को खरीद लेते हैं. जब उसकी कीमत बढ़ जाती है. तो यह ठग उन स्टॉक्स को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं.
लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं होता कि उनके साथ फ्रॉड हो चुका है. क्योंकि यह लोग व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जारिए मैसेज भेजते हैं तो यह अपने मैसेज को एडिट भी कर देते हैं. लोगों को बाद में बताते हैं कि हमने आपसे किसी और स्टॉक्स में निवेश करने के लिए कहा था आपने किसी और में कर दिया.
सरकार ने भी दी है चेतावनी
सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट को लेकर पर बहुत सारे वीडियो इन दिनों देखने को मिल जाएंगे. जिनमें लोग स्टॉक मार्केट सिखाने का दावा करते हैं. जब इन लोगों को संपर्क किया जाता है. तब यह ऐप डाउनलोड कर उसमें आईडी बनाने को कहते हैं. इसके बाद यह ट्रेडिंग के लिए किसी नंबर पर ट्रांजैक्शन करने के लिए कहते हैं. उसके बाद पैसे अकाउंट में पहुंचते ही यह ठग लोगों से काॅन्टेक्ट खत्म कर देते हैं. पैसा लेकर गायब हो जाते हैं.
बचने के लिए क्या करें ?
लोगों को अगर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करनी है. तो उससे पहले बेहतर है कि शेयर मार्केट की जानकारी लेनी चाहिए. शेयर बाजार की जानकारी होगी और आप उसकी बेसिक को समझते होंगे तो फिर आप खुद से निवेश करने में सक्षम होंगे. या फिर आप किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की भी सलाह ले सकते हैं. अगर आप को जानकारी नहीं होगी तो फिर आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. ठगों के चक्कर में पड़ सकते हैं. जिससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Heeramandi: पाकिस्तान में यहां है फेमस रेड लाइट एरिया, जिसका पहले शाही मोहल्ला था नाम! अब ऐसा है नजारा