अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जब भी आती है तो बिजनेस की दुनिया में हलचल होना आम बात है. हाल ही में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में भारत में सिक्योरिटी मार्केट रेगुलटर (नियामक) सेबी की मौजूदा चेयरमैन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है. इससे पहले पिछले साल आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप को लेकर जो बताया गया था उसके बाद शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप को काफी नुकसान पहुंचा था. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर ये हिंडनबर्ग की रिपोर्ट क्या है? चलिए जानते हैं.


क्या है हिंडनबर्ग?


हिंडनबर्ग रिसर्च अमेरिकी रिसर्च कंपनी है. इसकी शुरुआत नेट एंडरसन नाम के अमेरिकी नागरिक ने की थी. बता दें ये कंपनी फॉरेंसिक फाइनेंस रिसर्च, वित्तीय अनियमितताओं की जांच और विश्लेषण, अनैतिक कारोबारी तरीकों और गुप्त वित्तीय मामलों और लेनदेन से संबधिंत जांच करती है. ये कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट के जरिये उनकी पोजीशन बताती है, जिसके जरिये ये भी पता चलता है कि कंपनियों की पोजीशन में क्या कुछ गिरावट आने वाली है. ये कंपनी साल 2017 से काम कर रही है और उसने दावा किया है कि उसने अबतक 16 ऐसी रिपोर्ट्स जारी की हैं जिनमें अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के अलावा देश-विधेस की कंपनियों में गैरकानूनी लेनदेन और वित्तीय अनियमितताओं को उजागर किया गया है.


बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी अपनी रिपोर्ट्स और दूसरी तरह की कार्रवाइयों से पहले भी कई कंपनियों के शेयर्स गिरा चुकी है.


अदानी ग्रुप को पहुंचा था भारी नुकसान


पिछले साल जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी तो अदानी समूह की कंपनियों को 150 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. उस समय रिपोर्ट आने के एक ही महीने के अंदर अदानी की नेटवर्थ में 80 बिलियन डॉलर यानी 6.63 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई थी. वहीं हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के दस दिनों के अंदर कई रईसों की टॉप 20 लिस्ट से भी बाहर हो गए थे. इस रिपोर्ट ने भारत में तक राजनीतिक हलचल ला दी थी. कंपनी की कथित वित्तीय अनियमितता को लेकर संसद में सवाल पूछे गए. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. इसके अलावा गौतम अदानी को 20 हजार करोड़ के एफपीओ को भी रद्द करना पड़ा था. उस समय अडानी कंपनी को खासा घाटा हुआ था.                                                  


यह भी पढ़ें: मिस्र के पिरामिड बनाने के लिए बड़े-बड़े पत्थर कैसे ढोते थे लोग, जानिए क्या कहती है रिसर्च