(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हॉर्स पावर क्या होती है? इसकी तुलना घोड़े की शक्ति से करना सही है... या कुछ और है इसका नियम
स्टीम इंजन और घोड़े की शक्ति की आपस में तुलना करने के लिए वैज्ञानिक जेम्स वॉट ने एक एक्सपेरिमेंट किया. इसी एक्सपेरिमेंट के आधार पर उन्होंने हॉर्सपावर का मानक तय किया.
Horse Power: स्कॉटलैंड के मशहूर वैज्ञानिक जेम्स वॉट (James Watt) ने जब भाप के इंजन का आविष्कार किया, तो इसके साथ ही उन्होंने विज्ञान जगत के लिए एक शब्द का आविष्कार भी किया. वह शब्द था 'हॉर्सपावर' (What is horsepower). इसी शब्द से उन्होंने अपने स्टीम इंजन की शक्ति की तुलना घोड़ों की शक्ति से की. आज तक हम इस शब्द को सुनते आ रहे हैं. आइए समझते हैं कि हॉर्स पावर क्या होता है.
क्या है हॉर्स पावर?
स्टीम इंजन और घोड़े की शक्ति की आपस में तुलना करने के लिए वैज्ञानिक जेम्स वॉट ने एक एक्सपेरिमेंट किया. इसी एक्सपेरिमेंट के आधार पर उन्होंने हॉर्सपावर का मानक तय किया. वजन उठाने वाले घोड़े की शक्ति जानने के लिए उन्होंने रस्सी को एक ओर से घोड़े पर बांधा और उसके दूसरी ओर से पुली के जरिए वजन बांध दिया. घोड़े के उस भार को 1 सेकेंड में 1 फुट ऊपर उठाने के आधार पर ही हॉर्सपावर का मानक तय किया गया.
1 हॉर्स पावर में होते हैं 746Watt
अपनी गणना से उन्होंने तय किया कि 1 हॉर्सपावर उस शक्ति के बराबर होता है, जो 550 पाउंड के वजन को 1 सेकंड में एक फुट ऊपर उठा दे. यानी 1 हॉर्सपावर की शक्ति 33,000 पाउंड वजन को 1 मिनट में 1 फुट तक उठाने में सक्षम होती है. 1 हॉर्सपावर को 746Watt के बराबर होती है.
1 घोड़े में कितना हॉर्स पावर?
साइंस फोकस वेबसाइट की एक रिपोर्ट का कहना है कि कुछ लोगों को लगता है कि 1 हॉर्सपावर एक घोड़े की शक्ति के बराबर है. यानी इस नजरिए से उनका मानना है कि अगर कोई गाड़ी 50 हॉर्स पावर की है तो उसमें 50 घोड़ों की शक्ति है. लेकिन ऐसा नहीं है. वॉट के मुताबिक 1 हॉर्सपावर शक्ति की वो मात्रा है जो एक घोड़ा एक विस्तारित समय के लिए लगा सकता है. आंकलन करने पर पाया गया कि एक घोड़े में 14.9 हॉर्सपावर की शक्ति होती है. गाड़ियों में हॉर्सपावर का अर्थ होता है कि उनका इंजन कितनी शक्ति पैदा कर रहा है. छोटी कारों में लगभग 120 हॉर्सपावर तक की शक्ति होती है. जबकि बड़ी कारें या ट्रक आदि 200 हॉर्सपावर या उससे भी अधिक शक्ति पैदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - ट्रक के पीछे जमीन को छूने वाली चेन क्यों बंधी रहती है? इसका क्या काम होता है?