Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: क्या होती है मामेरू सेरेमनी, जिससे हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुरुआत?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेेंट की आज यानी 3 जुलाई को अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया पर मामेरू सेरेमनी है. क्या आप जानते हैं कि मामेरू सेरेमनी क्या होता है? देखिए अनंत ने राधिका को क्या गिफ्ट दिया है.
![Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: क्या होती है मामेरू सेरेमनी, जिससे हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुरुआत? What is Mameru Ceremony the beginning of the marriage of Anant Ambani and Radhika Merchant in Antilia Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: क्या होती है मामेरू सेरेमनी, जिससे हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुरुआत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/827924d8977fcc2207e4d5a32f9ce8e31720021605608906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है. आज यानी 3 जुलाई को अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया पर मामेरू सेरेमनी रखी गई है. जिसके साथ ही शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है. अब सवाल ये है कि आखिर मामेरू सेरेमनी क्या होती है और ये शादी के कितने दिनों पहले होता है. आज हम आपको अनंत अंबानी और राधिका के मामेरू सेरेमनी के बारे में बताएंगे.
मामेरू सेरेमनी
अनंत अंबानी आगामी 12 जुलाई को इंड्रस्ट्रियलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अब शादी से पहले कपल ने 3 जुलाई को मुंबई में अंबानी के एंटीलिया निवास पर मामेरू समारोह रखा है. मामेरू सेरेमनी के बारे में दुनिया के अधिकांश लोग नहीं जानते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर मामेरू सेरेमनी क्या होती है और इस समारोह में लड़का-लड़की एक दूसरे को क्या गिफ्ट देते हैं. क्योंकि आम शादियों में इस तरीके का समारोह नहीं होता है, इसलिए पूरी दुनिया की नजर मामेरू सेरेमनी की फोटोज पर है.
मामेरू समारोह क्या है?
मामेरू एक गुजराती वेडिंग ट्रेडिशन है, जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने आते हैं. जानकारी के मुताबिक आमतौर पर इस सेरेमनी में दुल्हन को पैनेतर साड़ी,ज्वेलरी, हाथीदांत या सफेद चूड़ा उसके चाचा मामा की तरफ से दिया जाता है. इसके अलावा गिफ्ट के तौर पर मिठाई और सूखे मेवे भी ट्राउसो ट्रे में खूबसूरती से पैक करके दिया जाता है. इस समारोह के दौरान पूरा परिवार इकठ्ठा होकर लड़का-लड़की को खूब आशीर्वाद भी देते हैं.
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी के लिए सभी मेहमानों को 'सेव द डेट'वाले इनविटेशन कार्ड भी बांटे जा चुके हैं. कार्यक्रम के मुताबिक 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन कार्यक्रम रखा गया है. गौरतलब है कि इससे पहले प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
मामेरू समारोह के लिए सजा एंटीलिया
आज यानी 3 जुलाई को हो रहे मामेरू समारोह के लिए एंटीलिया दुल्हन की तरह सजा हुआ है. एंटीलिया को लाल, गुलाबी और नारंगी फूलों से सजाया गया है. इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए चारों तरफ गोल्डन लाइट भी लगाई गई हैं. अनंत और राधिका के कैरिकेचर वाली एक डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसमें लिखा है, "ऑल द बेस्ट”. समारोह की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इस फंक्शन के लिए कुछ खास मेहमान अंबानी हाउस यानी एंटीलिया पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान में हैं श्मशान घाट, वहां कैसे होता है हिंदुओं का अंतिम संस्कार?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)