क्या होता है मेडिकल रेप? अमेरिका में कपल ने डॉक्टर पर किया मुकदमा, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप
Medical Rape: कई साल तक परिवार खुशी-खुशी रहता रहा. जनवरी 2023 में जब एक लड़की ने अपने वंश के बारे में जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया तो उसके नतीजे चौंकाने वाले थे.
फर्ज कीजिए आपकी उम्र 41 साल है और आपको 41 साल बाद पता लगे कि जिस पिता के साथ आप रह रहे हैं वो आपके पिता है ही नहीं, बल्कि कोई और आपको पैदा करने वाला है. हालांकि यह बात आईवीएफ से पैदा हुए बच्चों के लिए कही जा रही है. साइंस की भाषा में इसे मेडिकल रेप कहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें एक कपल के साथ ठीक वैसा ही धोखा होता है जो बॉलीवुड फिल्म गुड न्यूज में करीना कपूर और अक्षय कुमार के साथ होता है. हालांकि इस कपल को मेडिकल रेप का पता 41 साल बाद चला तो उनके होश उड़ गए.
कपल के साथ हुआ मेडिकल रेप, समझिए क्या है यह?
द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार , कैलिफोर्निया के निवासी जेन और जॉन रो लंबे वक्त से शादीशुदा थे, लेकिन गर्भधारण करने में असमर्थ थे. 1983 में, उन्होंने लॉस एंजिल्स के IVF विशेषज्ञ डॉ. हैल सी डैनजर से परामर्श किया, डॉक्टर ने IVF का सुझाव दिया, और हालांकि दंपत्ति ने तीन बार कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. फिर, अप्रैल 1984 में जेन ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. दुखद बात यह है कि नवजात शिशु केवल एक दिन ही जिंदा रहे. इससे विचलित हुए बिना, दंपत्ति ने IVF का एक और दौर करवाया. काफी खर्च और भावनात्मक निवेश के बाद, जेन सफलतापूर्वक गर्भवती हो गई और जून 1986 में उसने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया.
41 साल बाद हुआ खुलासा
कई साल तक परिवार खुशी-खुशी रहता रहा. जनवरी 2023 में जब एक लड़की ने अपने वंश के बारे में जानने के लिए डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया तो उसके नतीजे चौंकाने वाले थे., क्योंकि उसका डीएनए उसकी मां से तो मेल खाता था लेकिन उसके पिता से नहीं. उलझन में, उसने अपनी मां से पूछा, जो भी उतनी ही हैरान थी. जांच से पता चला कि डॉ. डैनजर ने दंपत्ति की सहमति के बिना या उन्हें बताए बिना IVF प्रक्रिया के दौरान किसी दूसरे शख्स के शुक्राणु का इस्तेमाल किया था. इस खुलासे के कारण जेन ने डॉक्टर के खिलाफ 'मेडिकल रेप' का मामला दर्ज कराया, जिसकी सुनवाई अब कैलिफोर्निया की एक अदालत में चल रही है.
यह भी पढ़ें: अजीब पागलपन है! शख्स ने ज्वालामुखी के लावे से जला डाली सिगरेट, यूजर्स बोले डर का माहौल है
16 लोगों के साथ डॉक्टर कर चुका था मेडिकल रेप
डीएनए टेस्ट से एक और चौंकाने वाला तथ्य भी सामने आया कि बेटी के 16 जैविक भाई-बहन थे. रिकॉर्ड से पता चला कि इन सभी बच्चों का डीएनए एक ही पिता से मेल खाता था. यह क्लियर हो गया कि सभी माता-पिता ने 1971 और 1992 के बीच डॉ. डैनजर के साथ आईवीएफ उपचार करवाया था, जिसके दौरान उन्होंने एक ही शुक्राणु दाता का इस्तेमाल किया था. भाई-बहनों ने एक-दूसरे को जानने के बाद अपने-अपने परिवारों से कॉन्टेक्ट किया, जो डॉक्टर के इस तरह के कृत्य से परेशान हो गए थे.
यह भी पढ़ें: एयर होस्टेस की तरह किन्नर ने ट्रेन में किया अनाउंसमेंट, खास अंदाज की लोगों ने की जमकर तारीफ