क्यों रात में तीन बजकर इतने मिनट पर अचानक खुल जाती है लाखों महिलाओं की आंख?
महिलाओं की इस स्थिति को Menopausal Insomnia कहा जाता है. दुनिया में ऐसी महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है जो इस बीमारी से जूझ रही हैं.
अगर मैं आपसे कहूं कि मेरी मां, बहन या बीवी रात के 3.29 मिनट पर अचानक से हर रोज उठ जाती है तो आप क्या सोचेंगे. रात में अचानक से उठना कोई बड़ी बात नहीं है, ऐसा बुरे सपने की वजह से भी होता है. लेकिन अगर ये रोज हो रहा हो तो ज़रूर कोई दिक्कत है. दरअसल, इंसान की लाइफस्टाइल पहले के मुकाबले काफी बदल चुकी है. इंसान अब समय से पहले ही बूढ़ा हो रहा है, उसे तरह तरह की बीमारियां घेर रही हैं.
खासतौर से महिलाओं और बच्चों पर इस बदलते लाइफस्टाइल का असर ज्यादा होता है. आज आपको हम एक ऐसी बीमारी के बारे में बताएंगे, जिसके चलते दुनियाभर की महिलाएं रात को 3.29 मिनट पर अचानक से उठ जाती हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण क्या है. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि महिलाओं पर इस बीमारी का कितना ज्यादा असर होता है.
कौन सी है वो बीमारी
हाल ही में डनल्म द्वारा एक रिसर्च किया गया, जिसमें पाया गया कि महिलाओं के साथ ऐसा मेनोपॉज नामक बीमारी की वजह से होता है. महिलाओं की इस स्थिति को menopausal insomnia कहा जाता है. दुनिया में ऐसी महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा है जो इस बीमारी से जूझ रही हैं. इसकी वजह से सिर्फ वो रात में चौंक के उठती ही नहीं हैं बल्कि कई और तरह की समस्याओं का सामना भी करती हैं.
इसके पीछे की वजह क्या है
इस बीमारी पर Metro.co.uk की एक रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आखिर इस बीमारी के पीछे की असली वजह क्या है. दरअसल, बदलते लाइफस्टाइल के साथ साथ देर रात तक फोन का इस्तेमाल भी इसके पीछे की एक बड़ी वजह है. इसके अलावा अगर आप देर रात तक टीवी या मूवी देखती हैं तो भी आप इस बीमारी कि शिकार हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: चीन में कैसे बनाया जाता है प्लास्टिक से नकली चावल… अगर किसी ने खा लिया तो क्या होगा?