भारत में आधार कार्ड आपकी पहचान के लिए एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. हर नागरिक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है. यह इतना जरूरी है कि इसके बिना कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी आपको मिलना मुश्किल है. आधार कार्ड न केवल भारतीय नागरिकों की पहचान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, बल्कि यह संदिग्ध व गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखने का भी जरिया है. लेकिन क्या आपको पाकिस्तान के बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट यानी पहचान पत्र के बारे में पता है? यानी जैसे भारत में आधार कार्ड चलता है, ठीक वैसे पाकिस्तान में कौन सा कार्ड है? चलिए आपको बताते हैं...
पाकिस्तान में चलता है यह कार्ड
भारत की तरह पाकिस्तान की सरकार ने भी अपने नागरिकों की पहचान स्थापित करने के लिए पहचान पत्र बनाए हैं. यह सभी नागरिकों के पास होना अनिवार्य है. जिस तरह भारत में आधार कार्ड है, ठीक उसी तरह पाकिस्तान में NADRA कार्ड का इस्तेमाल होता है. NADRA यानी नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी. यह टेक्नोलॉजी में भारत के आधार कार्ड जैसा ही है. यानी इससे भी पाकिस्तानी नागरिकों की पूरी जानकारी एक क्लिक में प्राप्त की जा सकती है. इस कार्ड में भी आधार की ही तरह नागरिक की तस्वीर होती है.
कैसा होता है पाकिस्तान का NADRA कार्ड
पाकिस्तान के राष्ट्रीय पहचान पत्र (National Identity Card) को CNIC, कंप्यूटराइज्ड नेशनल आइडेंटिटी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है. जिस तरह भारत के आधार कार्ड में 12 नंबर होते हैं, ठीक वैसे ही पाकिस्तान के राष्ट्रीय पहचान पत्र में 13 डिजिट होती हैं. इस कार्ड को बनवाने के लिए आधार की तरह ही व्यक्ति के फिंगरप्रिंट से लेकर आईरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक का इस्तेमाल किया जाता है. बस आधार कार्ड और NADRA कार्ड में एक छोटा सा अंतर है. पाकिस्तान में NADRA कार्ड को बनाने के लिए किसी भी नागरिक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए, जबकि भारत में 5 साल से छोटे बच्चे का भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है.
बेहद एडवांस है आधार कार्ड
भारत के आधार की बात करें तो यह इतना एडवांस है कि एक क्लिक पर नागरिक की पूरी जानकारी सामने आ जाती है. मसलन उसके बैंक अकाउंट से लेकर पैन कार्ड और व्यक्ति ने किन योजनाओं का लाभ लिया है, इसकी जानकारी भी आधार कार्ड से पता की जा सकती है. भारत सरकार ने आधार को अनिवार्य कर दिया है. आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, कॉलेज में एडमिशन लेना हो या फिर अन्य कोई जरूरी काम करना हो, आधार हर चीज के लिए जरूरी है.
यह भी पढ़ें: भारत और कुवैत में जंग छिड़ जाए तो कौन जीतेगा, किसकी सेना ज्यादा ताकतवर?