Suspension Bridge in India: आजकल भारत में बने पुल और उनके हालात पर काफी चर्चा हो रही है. मोरबी में जो पुल टूटा था वो एक सस्पेंशन ब्रिज था. नदियों पर अक्सर सस्पेंशन ब्रिज ही बनाए जाते हैं. इस तरह के पुलों को नदियों पर बनाना सुरक्षित माना जाता है. पुल टूटने वाले हादसे के बाद से सस्पेंशन ब्रिज का नाम काफी चर्चा में है. लोग सस्पेंशन ब्रिज के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर सस्पेंशन ब्रिज क्या होते हैं और नदियों के लिए इसे क्यों बेहतर माना जाता है. आइए जानते हैं सस्पेंशन ब्रिज क्या होते हैं और ये आम पुल से किस तरह अलग होते हैं? साथ ही यह भी जानेंगे किये किस तरह बनाए जाते हैं और अभी भारत में किन-किन जगहों पर ऐसे ही सस्पेंशन ब्रिज मौजूद हैं.
कैसा होता है सस्पेंशन ब्रिज?
नदियों पर कई तरह के ब्रिज बनाए जाते हैं. इन्हीं में एक सस्पेंशन ब्रिज भी शामिल है. सस्पेंशन ब्रिज ज्यादातर नदियों पर बनाए जाते हैं, क्योंकि वहां पानी का बहाव तेज होता है. ये ब्रिज केबल की सहायता से बनाए जाते हैं. सस्पेंशन ब्रिज की पहचान यह है कि इसमें नदी के दोनों किनारे पर पिलर लगे होते हैं और बाकी पुल केबल के जरिए टिका होता है. सस्पेंशन ब्रिज में पानी के अंदर कोई भी पिलर या बेस नहीं होता है. इस तरह का ब्रिज ही सस्पेंशन ब्रिज कहलाता है.
इन चीजों से बनता है यह ब्रिज
सस्पेंशन ब्रिज में डेक, टावर, टेंशन, फाउंडेश और केबल अहम हिस्से होते हैं. डेक पुल पर बड़ी सड़क का आखिरी हिस्सा होता है, अंत में यह जमीन या पहाड़ी में घुसा होता है. डेक से आगे, पुल को बेस देने के लिए टावर लगा होता है. ये टावर दोनो किनारे पर बने होते हैं. इससे ही पुल का टेंशन दोनों किनारों को आपस में जोड़ता है. टेंशन एक तार होता है. यह एक टावर से दूसरे टावर पर बंधा होता है. इस तार से ही केबल लगे होते हैं, जो पुल की सड़क को टेंशन से बांध कर रखते हैं. इस प्रकार इन सभी से मिलकर एक पुल बंधकर तैयार होता है.
भारत का सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज
केबल से बनने वाले इस ब्रिज को ही सस्पेंशन ब्रिज कहा जाता है. इसको ही हैंगिंग ब्रिज भी कहते हैं. 1800 के दशक में इस तरह के पुल काफी ज्यादा बनाए गए थे. चीन में बने Runyang Yangtze River Bridge को दुनिया का सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज माना जाता है. वहीं, बात अगर भारत की बात करें तो Dobra-Chanti bridge भारत का सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज है. यह उत्तराखंड में है.
भारत में कहां कहां है ऐसे और ब्रिज?
भारत में कई नदियों पर सस्पेंशन पुल बने हुए हैं. एक ही नदी पर कई अलग-अलग शहरों में सस्पेंशन ब्रिज बने हैं. इस तरह के ब्रिज टूरिस्ट के लिहाज से काफी अहम होते है. काफी लोग यहां घूमने आते हैं, बात अगर भारत में बने सस्पेंशन पुलों की करें तो संख्या के हिसाब से भारत में सैंकड़ों सस्पेंशन ब्रिज हैं. लेकिन इनमें कुछ फेमस सस्पेंशन ब्रिज के नाम हैं - कोटो हैंगिंग ब्रिज, लोहित रिवर, लक्ष्मण झूला, वालॉन्ग और कुछ दार्जिलिंग के ब्रिज भी हैं.
यह भी पढ़ें-
सर्दी आते ही क्यों गायब हो जाते हैं मच्छर? 'मच्छर खून क्यों पीते हैं' मिल गया इसका जवाब!