Black Magic: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर काला जादू करने के आरोप में उनकी ही कैबिनेट की एक मंत्री की गिरफ्तारी हुई है. काला जादू करने के आरोपी में जिस महिला मंत्री की गिरफ्तारी हुई है, वो सरकार में पर्यावरण मंत्री फातिमा शमनाज मुइज्जू हैं. उनके साथ दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. जिनमें फातिमा का भाई भी शामिल है. इन लोगों को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है. इससे पहले फातिमा के घर पर की गई छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान मिला है, कहा ये भी जा रहा है कि वो इनका इस्तेमाल काले जादू में किया करती थीं. इस बीच चलिए समझते हैं कि आखिर काला जादू है क्या? जिसके लिए किसी मंत्री को इस तरह गिरफ्तार कर लिया गया?
क्या होता है काला जादू?
माना जाता है कि काला जादू एक ऐसी कला है जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है. इस विद्या का उपयोग भारत सहित पूरी दुनिया में मौजूद कई तांत्रिक करते हैं. काला जादू गुप्त तरीके से की जाने वाली एक कला है जिसका प्रयोग अक्सर किसी को वश में करने के लिए तो कहीं शत्रु पर विजय पाने के लिए किया जाता है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर काला जादू किया जाता है उसका स्वंय पर काबू नहीं रहता. ये व्यक्ति के जीवन को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रभावित करता है. जिस व्यक्ति पर काला जादू होता है उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. कई बार वो अपना मानसिक संतुलन भी खो बैठता है और कुछ अजीब हरकतें करने लगता है.
विज्ञान के अनुसार काला जादू सच में होता है?
कई लोग काला जादू को सच मानते हैं तो कईयों का मानना है कि ऐसा कुछ नहीं होता. वहीं विज्ञान के मुताबिक, काला जादू एक मात्र ऊर्जा है जिसका सकारात्मक और नकारात्मक इस्तेमाल किया जा सकता है. ये जादू और कुछ नहीं बस एक बंच ऑफ एनर्जी है. जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजी जा सकती है या कहा जा सकता है कि एक इंसान से दूसरे इंसान पर किया या भेजा जा सकता है. जानकारों के अनुसार, ज्यादातर ये सिर्फ मनोवैज्ञानिक होता है. उदाहरण के तौर पर यदि आपको घर से निकलते समय एक खोपड़ी और खून जैसी चीजें दिख जाए तो कई बार व्यक्ति डर की वजह से बीमार होने लगता है. उसका काम में मन नहीं लगता, इसके चलते उसे कई बार आर्थिक तौर पर भी परेशानी झेलनी पड़ती है.
जानकार ये भी मानते हैं कि ये ऐसी घटना होने के बाद सुबकुछ नकारात्मक होने लगता है, क्योंकि इसके बाद आपको एक तरह का डर जकड़ लेता है, जो आपके दिमाग पर असर डालता है. ऐसे में जो लोग काला जादू की कला जानते हैं वो आपको आसानी से अपने वश में कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें: कितने लीटर तेल में होती है हवाई जहाज की टंकी फुल? जानिए टैंक की कैपिसिटी