अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती है कि दुनिया उसे देख कर हैरान रहती है. ऐसा ही कुछ कारनामा नासा फिर से करने वाला है. दरअसल, नासा एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसमें वह सांप के आकार के रोबोट बनाएगा और उन्हें स्पेस में भेजेगा. सबसे खास बात कि ये सांप वाले रोबोट शनि ग्रह के एक चंद्रमा पर भी जाएंगे और वहां जीवन का पता लगाएंगे. चलिए आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं.


क्या है नासा का ये प्रोजेक्ट?


दरअसल, शनि ग्रह के 83 चंद्रमा हैं. इन्हीं में से एक पर जिसका नाम एन्सेलेडस है, वहां जीवन की संभावना है. वैज्ञानिक अब इस चंद्रमा पर शोध करने के लिए ऐसे रोबोट बना रहे हैं, जो सांप की तरह दिखते हों. हालांकि, वो ऐसा सिर्फ तकनीक की वजह से कर रहे हैं या इसके पीछे कोई औऱ कारण है, ये साफ नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग जरूर ये कह रहे हैं कि वैज्ञानिकों ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि सांपों का संबंध दूसरे ग्रहों से है.


उस ग्रह पर ये रोबोट कैसे काम करेगा?


वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने ये सांप वाले रोबोट खास इसी ग्रह के लिए बनाए हैं. दरअसल, वहां जिस तरह का वातावरण है, उस स्थिति में ये रोबोट बड़े काम का साबित होगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये रोबोट बेहद लचीले होंगे और चांद की सतह को खोद कर जमीन के अंदर बड़ी आसानी से जा सकेंगे. सबसे बड़ी बात की इनकी लंबाई है, भी एक आम सांप या केंचुए की तरह ही रहेगी. यानी लगभग 10 सेमी. अगर नासा का ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो आने वाले समय में वो ऐसे ही प्रोजेक्ट दूसरे ग्रहों के लिए भी लॉन्च करेगा. खासतौर से चांद और मंगल ग्रह के लिए ये प्रोजेक्ट कमाल के साबित होंगे.


ये भी पढ़ें: जहां आज 'सहारा रेगिस्तान' हैं, वहां पहले थे काफी बड़े जंगल! फिर वे कहां गायब हो गए? इस रिसर्च से दुनिया हैरान