एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में क्या होता है अंतर? जान लीजिए जवाब
भारतीय रेलवे के जरिए हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में क्या अंतर होता है? जानिए इन ट्रेनों की स्पीड कितनी होती है.
भारत में हर दिन लाखों यात्री रेलवे के जरिए सफर करते हैं. भारत में लंबी दूरी का सफर रेलवे के जरिए करने के पीछे किफायती टिकट भी शामिल है. इतना ही नहीं अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लेकिन रेलवे में सफर करने के दौरान आपने कभी ध्यान दिया है कि एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में क्या अंतर होता है. आज हम आपको इसके के बीच का अंतर बताएंगे.
एक्सप्रेस और सुपरफास्ट में अंतर
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in के मुताबिक अगर किसी ट्रेन की अप और डाउन दोनों दिशाओं की गति बड़ी लाइन पर 55 किलोमीटर प्रतिघंटा और छोटी लाइन पर 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है तो उसे सुपरफास्ट ट्रेन माना जाएगा. यानी उस ट्रेन पर सुपरफास्ट सर चार्ज लगाया जाएगा. हालांकि कुछ सुपरफास्ट ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रतिघंटा कि रफ्तार से भी चलती हैं. इन ट्रेनों की खासियत होती है कि इनमें स्टॉपेज बहद कम होते हैं. यानी ये एक या दो स्टेशनों पर ही रुकती हैं.
एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड
भारत में एक्सप्रेस ट्रेन सेमी प्रायोरिटी वाली रेल सेवा है. इन ट्रेनों की स्पीड लगभग 55 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है. वहीं एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड जहां मेल-ट्रेन से ज्यादा होती है, वहीं सुपरफास्टट ट्रेन से कम होती है. बता दें कि एक्सप्रेस ट्रेन, मेल ट्रेन की तरह जगह-जगह और हाल्ट नहीं करती है. एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल ,स्लीपर और एसी कोच लगे होते हैं. वहीं एक सीमित प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस ट्रेन कहते हैं.
मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड
मेल ट्रेन की मदद से प्रमुख शहरों के साथ लंबी दूरी को कवर किया जाता है. मेल-एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड सुपरफास्ट से कम होती है. यह ट्रेन करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. बता दें कि यह जगह-जगह रुकती है. कई बार तो हाल्ट पर भी रुक जाती है. ज्यादातर मेल-एक्सप्रेस का नंबर 123... से शुरू होता है.
पैसेंजर ट्रेन
पैसेंजर ट्रेन एक ऐसी ट्रेन है, जो कम दूरी तय करती है.पैसेंजर ट्रेन अक्सर आस-पास के शहरों के बीच में चलती है. एक तरह से यह एक लोकल ट्रेन है, जो एक शहर से दूसरे शहर हर स्टेशन पर रूकते हुए चलती है. इसमें लगे सभी डिब्बे जनरल डिब्बे होते है.