फ्रिगेट और डेस्ट्रॉयर में क्या होता है फर्क, दोनों में से कौन ज्यादा खतरनाक?
आज के समय में जब युद्ध होता है तो फ्रिगेट और डेस्ट्रायर को ज्यादा महत्व दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में ज्यादा खतरनाक कौन होता है? चलिए जानते हैं.

आजकल की नौसेना युद्ध प्रणाली में युद्धपोतों का महत्व बहुत बढ़ गया है. इन युद्धपोतों में खासतौर पर फ्रिगेट और डेस्ट्रॉयर शामिल होते हैं. दोनों ही प्रकार के जहाज अपनी-अपनी भूमिका में खास होते हैं, हालांकि ये बात अलग है कि इन दोनों के बीच कुछ खास अंतर होते हैं, जो उनकी क्षमता, ताकत और कार्यक्षेत्र को निर्धारित करते हैं. चलिए आज इस आर्टिकल में हम फ्रिगेट और डेस्ट्रॉयर के बीच के अंतर को जानते हैं और ये भी जानेंगे कि इन दोनों में से ज्यादा खतरनाक क्या है.
यह भी पढ़ें: क्या किसी राज्य के DGP को भी सस्पेंड कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के जज? जान लें जवाब
फ्रिगेट क्या है?
फ्रिगेट एक प्रकार का युद्धपोत है जो आमतौर पर छोटे आकार का हल्का और तेज होता है. ये खासतौर पर सतह पर हमला करने, एंटी-सबमरीन युद्ध (पानी के नीचे के जहाजों के खिलाफ युद्ध) और एंटी-एयर युद्ध (हवाई हमलों से रक्षा) करने के काम आता है. ये युद्धपोत अक्सर कॉन्स्टेंट और इंटरसेप्शन पॅट्रोल जैसे मिशनों में उपयोग होते हैं. फ्रिगेट के पास लंबी दूरी की रेंज और कई प्रकार की मिसाइलें, टॉरपीडो और राडार प्रणाली होती हैं. गौरतलब है फ्रिगेट को दोनों ओर से सुरक्षा प्रदान करने वाले जहाज के रूप में देखा जाता है, जो बड़े युद्धपोतों, जैसे एयरक्राफ्ट कैरियर और डेस्ट्रॉयर की सुरक्षा में मदद करता है. इनका आकार छोटा होने के कारण, ये युद्धपोत तेज होते हैं और तटवर्ती क्षेत्रों में भी आसानी से कार्य कर सकते हैं.
डेस्ट्रॉयर क्या होता है?
डेस्ट्रॉयर एक बड़ा और शक्तिशाली युद्धपोत होता है, जो फ्रिगेट की तुलना में ज्यादा सशस्त्र और बलवान होता है. डेस्ट्रॉयर की मुख्य भूमिका दुश्मन के प्रमुख युद्धपोतों, जैसे एयरक्राफ्ट कैरियर और क्रूजर को खत्म करना है. ये जहाज एंटी-एयर, एंटी-शिप और एंटी-सबमरीन युद्ध के लिए उच्चतम स्तर की तकनीकी क्षमताओं से लैस होते हैं. बता दें डेस्ट्रॉयर आमतौर पर भारी मिसाइलें, लंबी दूरी की राडार प्रणाली और एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड हमले करने की क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं. ये युद्धपोत ज्यादा शक्तिशाली आर्मामेंट्स और रक्षात्मक प्रणालियों के कारण, फ्रिगेट से ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: डंकी रूट पर क्या पैदल अमेरिका जाते हैं लोग? जान लीजिए कितना खतरनाक होता है सफर
कौन है ज्यादा खतरनाक?
बता दें अगर हम दोनों युद्धपोतों की तुलना करें, तो डेस्ट्रॉयर ज्यादा खतरनाक होता है। इसकी वजह इसकी बड़ा आकार, उच्च सशस्त्र क्षमताएं और व्यापक रेंज है. डेस्ट्रॉयर को दुश्मन के बड़े युद्धपोतों और हवाई हमलों से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि फ्रिगेट के पास अक्सर दोनों ओर से सुरक्षा का जिम्मा होता है.
यह भी पढ़ें: कोरियन ड्रामा देखने पर नॉर्थ कोरिया में मिलती है इतने साल की सजा, हैरान रह जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

