हिंदूस्थान और हिंदुस्तान में क्या है बड़ा अंतर, जानिए क्यों इस पर शुरू हुआ सियासी बवाल
यूपी की योगी सरकार ने महाकुंभ से जुड़े एक पोस्टर पर 'हिंदूस्थान' शब्द का इस्तेमाल किया है.जिसके बाद इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. क्या आप जानते हैं कि हिंदूस्थान और हिंदुस्तान में क्या अंतर है.

उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है. माघ पूर्णिमा स्नान के लिए करोड़ों श्रर्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं. लेकिन इस बीच राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल कुंभ को लेकर यूपी सरकार के विज्ञापन में “हिंदुस्थान” शब्द का इस्तेमाल किया गया है. आज हम आपको बताएंगे कि ‘हिंदूस्थान’ और ‘हिंदुस्तान’ में क्या अंतर है और ये नाम कहां से आया है.
क्या है मामला?
उत्तर-प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़ा एक विज्ञापन जारी किया है. जिस पर हिंदुस्थान शब्द का इस्तेमाल किया गया है. जिसके बाद इस पर समाजवादी पार्टी प्रवक्ता और कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़ा किया है. दरअसल सपा नेता आशुतोष वर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस आज डायवर्जन की पॉलिटिक्स है.
सपा ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
सपा ने पोस्टर वार पर बोला कि कुंभ में अव्यवस्था है. इतिहास की सबसे खराब व्यवस्था बीजेपी सरकार ने की है. इतने लोगों की मौत का कलंक सरकार पर लगा है. उन्होंने कहा कि उस बात को डायवर्ट करने के लिए इस तरह के प्रोपगेंडा बीजेपी और आरएसएस करती रहती है. वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकारी विज्ञापन तो आरएसएस के मुताबिक़ नहीं होना चाहिए. ये किस इरादे से आया है?
क्या होता है ‘हिंदुस्तान; का मतलब
भारत को हिंदुस्तान कहते हैं, ये बात तो आप सभी लोग जानते हैं. लेकिन क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं. जानकारी के मुताबिक भारत को हिंदुस्तान इसलिए कहा जाता है, क्योंकि तुर्क और ईरानी लोग जब भारत आए थे, तो उन्होंने सिंधु घाटी से प्रवेश किया था. लेकिन वहां के लोग 'स' अक्षर का उच्चारण 'ह' किया करते थे, इसलिए उन्होंने सिंधु को हिंदू कहना शुरू कर दिया. इसी से मुल्क का नाम हिंदुस्तान पड़ा था.
इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि हिंदू और हिंद दोनों शब्द इंडो-आर्यन या संस्कृत शब्द सिंधु यानी सिंधु नदी या उसके क्षेत्र से आए हैं. आचमेनिड सम्राट डेरियस फर्स्ट ने करीब 516 ईसा पूर्व सिंधु घाटी पर जीत हासिल की थी. इसके बाद सिंधु के समकक्ष आचमेनिड नाम हिंदूश या हाय-डु-यू-एस का इस्तेमाल निचले सिंधु घाटी क्षेत्र के लिए किया गया था. करीब 500 ईसा पूर्व डेरियस फर्स्ट की मूर्ति पर यह नाम मिस्र के आचमेनिड प्रांत के तौर पर दर्ज किया गया था. पहली शताब्दी से मध्य फारसी में हिंदू शब्द में प्रत्यय स्तान को जोड़ा गया था और इसका नाम हिंदुस्तान पड़ा था. इसमें स्तान का मतलब देश या क्षेत्र है. साल 262 के सिंध को सासानी सम्राट शापुर प्रथम के नक्श-ए-रुस्तम शिलालेख में हिंदुस्तान लिखा गया था.
कैसे प्रचलन में आया हिंदू शब्द
अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि जब भारत का प्राचीन नाम आर्यावर्त था, तो हिंदू शब्द प्रचलन में कैसे आया था. बता दें कि ‘ हिंदू’ धर्म नहीं राष्ट्रीयता का प्रतीक था. अरबी भाषा में भारत के लिए अल-हिंद लिखा गया था. इतिहासकारों के मुताबिक हिंदू किसी धर्म का नाम नहीं है, फारसी लोग हिंदू शब्द का इस्तेमाल इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की राष्ट्रीयता बताने के लिए करते थे. हिंद और हिंदू दोनों नाम 11वीं शताब्दी से फारसी और अरबी में प्रचलित थे. वहीं मुगलकाल के शासकों ने दिल्ली के आसपास के क्षेत्र को हिंदुस्तान कहा था.
‘हिंदूस्थान’ का क्या मतलब
अब सवाल ये है कि उत्तर-प्रदेश सरकार ने हिंदूस्थान का जो इस्तेमाल किया है, उसका क्या मतलब है. आसान भाषा में अगर हिंदूस्थान का मतलब तो हिंदूओं का स्थान है. हिंदूस्थान शब्द को पढ़कर आसानी से कहा जा सकता है कि इसका इस्तेमाल हिंदूओं के किसी जगह को बताने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:आतंकी कैंप को उड़ाने के लिए नहीं हो सकता छोटे परमाणु बम का इस्तेमाल ? जान लीजिए जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
