हम आम जिंदगी में ऐसी कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिसके बारे में शायद हमें पता भी नहीं होता. उन्हीं में से एक है लिफ्ट. इसका इस्तेमाल को हम आम जिंदगी में करते हैं लेकिन इसके बारे में हमें कम ही पता होता है. ऐसे में चलिए आज हम फायर लिफ्ट और नॉर्मल लिफ्ट के बीच के अंतर को समझते हैं और साथ ही ये भी जानेंगे कि जब बिल्डिंग में आग लगी हो तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं.


नॉर्मल और फायर लिफ्ट में क्या होता है अंतर?


लिफ्ट कई तरह की होती हैं, कुछ घरेलू तो कुछ विशेष कार्यों के लिए या भारी भरकम सामान लाने-लेजाने के लिए डिजाइन की जाती हैं. घर की इमारत में आप जिस लिफ्ट का प्रयोग करते हैं वो आम होती है वहीं बाहर आप जिस लिफ्ट का प्रयोग करते हैं वो काफी अलग और बड़ी होती है. इन लिफ्ट का काफी लग्जरी और भारी सामान ले जाने के लिए डिजाइन किया जाता है. वहीं कई बड़ी इमारतों में नॉर्मल की जगह फायर लिफ्ट लगी होती हैं, जिनके बारे में शायद आपको जानकारी भी नहीं होती.


बता दें कि यात्री लिफ्ट को आमतौर पर ऊंची इमारतों में चढ़ने या उतरने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में इस्तेमाल होने वाली फायर लिफ्ट आग लगने की स्थिति में भी कार्य करने की क्षमता को देखते हुए डिजाइन की जाती है. आग लगने की स्थिति में जब पूरी इमारत की बिजली बंद हो जाती है, वहीं फायर लिफ्ट में उसके बाद भी बिजली की सुविधा चालू रहती है. वहीं आग लगने की स्थिति में फायर लिफ्ट में एक विशेष बटन होता है, जिसके जरिए उस समय भी इसे संचालित किया जा सकता है.


आग लगने पर फायर लिफ्ट में चढ़ सकते हैं?


अमूमन आग लगने की स्थिति में यात्री लिफ्ट का इस्तेमाल करने से मना किया जाता है, लेकिन फायर लिफ्ट को आग लगने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके जरिए बाहर निकला जा सकता है. आग लगने पर लाइट जाने पर भी फायर लिफ्ट चलती है, जिसकी वजह इसमें अपने पावर बैकअप होना है. ऐसे में बचाव कार्य के लिए भी फायर लिफ्ट का प्रयोग किया जाता है और कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.                                


यह भी पढ़ें: ​आखिर बकरीद पर कुर्बानी वाले बकरों ​​के ​क्यों ​गिने जाते हैं​ दांत​? वजह जान रह जाएंगे हैरान