कोविड महामारी में अपनों को खोने के दर्द से लोग अभी तक उभर नहीं पाए हैं. इस बीच चीन ने एक बार फिर से दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. चीन में फैले ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस (HMPV) नाम के वायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. भारत में अब ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस का केस आने से दहशत और फैल रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आउटब्रेक, एपिडेमिक और पैनडेमिक में क्या अतंर होता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.


HMPV वायरस ने बढ़ाई लोगों की चिंता


बता दें कि चीन के नए ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस वायरस के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर है. वहीं भारत में इस केस के आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही अपने बयान में कहा था कि भारत इस वायरस से लड़ने के लिए सक्षम है. हालांकि कोविड के बाद से ही लोगों के मन में सवाल उठता है कि एपिडेमिक (महामारी) और पैनडेमिक (सर्वव्यापी महामारी) में क्या अंतर होता है.  आज हम आपको बताएंगे कि एचएमपीके वायरस किस कैटेगरी में आता है. 


क्या होता है एपिडेमिक?


बता दें कि एपिडेमिक एक ऐसी बीमारी है, जो एक समुदाय, आबादी या क्षेत्र के अंदर बड़े पैमाने पर लोगों पर असर डालती है. एक तय वक्त में फैले हुए भौगोलिक क्षेत्र में जनसंख्या के एक बड़े हिस्से पर ये बीमारी असर डालती है. ये एक खास देश से संबंधित होती है.


क्या होता है आउटब्रेक? 


बता दें कि जब किसी वायरस से संक्रमित केसों की संख्या में अपेक्षा से अधिक बढ़ोतरी होती है और नए क्षेत्र के लोग इससे से संक्रमित होते हैं, तो इस स्थिति को आउटब्रेक कहते हैं. बता दें कि अगर इसे जल्दी काबू नहीं किया जाता है, तो इस आउटब्रेक को एक पैनडेमिक का का रूप लेने में देर नहीं लगती है.


पैनडेमिक क्या है ?


जब किसी वायरस से दुनिया के अधिकांश देश प्रभावित होते हैं और ये संक्रमण तेजी से फैलता है. तो इस स्थिति को पैनडेमिक कहते हैं. कोविड वायरस एक पैनडेमिक था, जो दुनियाभर को प्रभावित किया था. हालांकि जेनेवा में डब्ल्यूएचओ  का हेडक्वार्टर किसी भी बीमारी को पैनडेमिक फेज में रखने के लिए छह स्तरों पर परखता है. 


HMPV वायरस को क्या कहेंगे?


बता दें कि चीन में फैले ह्मयूमन मेटा न्यूमोवायरस अभी आउटब्रेक की स्थिति में है. क्योंकि ये वायरस अब चीन के अलावा दूसरे देशों में भी लोगों को संक्रमित कर रहा है. अगर ये इसी तरह फैलता रहेगा और दुनियाभर के अधिकांश देश इससे ग्रसित होंगे, तो इसे पैनडेमिक बनने में समय नहीं लगेगा.


ये भी पढ़ें:चीन के HMPV से भारत के केरल को खतरा क्यों, यहां सबसे पहले कैसे आ जाता है वायरस?