एसपी और डीसीपी में क्या होता है फर्क, जान लीजिए दोनों को क्या मिलती हैं सुविधाएं
देश के सभी राज्यों में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी पुलिस के ऊपर होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसपी और डीसीपी में क्या फर्क होता है? जानिए इन्हें अलग-अलग सुविधाएं कैसे मिलती हैं.
देश के सभी राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का अहम रोल होता है. सभी राज्यों की पुलिस ही ये सुनिश्चित करती है कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को अच्छे से फॉलो किया जाए. पुलिस विभाग में कई अहम पद होते हैं, जिसमें एसपी और डीसीपी भी प्रमुख पदों में होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसपी और डीसीपी में क्या फर्क होता है? आज हम आपको इनके बीच का अंतर बताएंगे.
राज्य पुलिस का अहम रोल
बता दें कि किसी भी राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का अहम रोल होता है. पुलिस बल में कई अधिकारी होते हैं, जिनके ऊपर क्षेत्र,जिला, मंडल और राज्य का पूरा कार्यभार होता है. इनमें तीन अहम पद एसएसपी,एसपी और डीसीपी होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि एसपी और डीसीपी में क्या अंतर होता है और किसकी सैलरी ज्यादा होती है.
सबसे पहले जानते हैं फुल फॉर्म
सबसे पहले इन पदों का फुल फॉर्म जानते हैं. बता दें कि एसएसपी शब्द का फुल फॉर्म Senior Superintendent Of Police होता है. जिसे हिंदी में हम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी कहते हैं. इसी प्रकार एसपी का अंग्रेजी में फुल फॉर्म Superintendent Of Police होती है, इसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक कहते हैं. जबकि डीसीपी को Deputy Commissioner of Police के नाम से जाना जाता है. जिसे हिंदी में पुलिस उपायुक्त कहा जाता है.
एसपी और डीसीपी में फर्क
बता दें कि देश के कई बड़े शहरों और केंद्र शासित शहरों में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था की है. इसके तहत महानगर या जनपद को अलग-अलग पुलिस जिलों में बांट कर वहा पुलिस प्रमुख के तौर पर डीसीपी (DCP) की नियुक्ति की जाती है. डीसीपी राज्यों के डीजीपी को रिपोर्ट करने के लिस कमिश्नर को रिपोर्ट करते हैं.
एसपी/एसएसपी में फर्क
पुलिस व्यवस्था में अधिकांश जनपदों में जिला पुलिस की कमान एसएसपी या एसपी के हाथ में होती है. ये जिले में पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी होते हैं. हालांकि एसएसपी और एसपी में वैसे कोई फर्क नहीं होता है, ये दोनों आईपीएस होते हैं. लेकिन बड़े जिलों में तैनात पुलिस के सबसे बड़े अफसर को एसएसपी कहा जाता है. वहीं सामान्य या छोटे जिलों में एसपी कहा जाता है. लेकिन दोनों पदों पर बैठे अधिकारी का काम और शक्तियां समान होती हैं.
क्या मिलती हैं सुविधाएं?
एसएसपी,एसपी और डीसीपी को एक समान सुविधाएं दी जाती हैं. जैसे जहां इन अधिकारियों की तैनाती होती है, उस जिले में सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी के साथ ड्राइवर, गार्ड, सुरक्षा के लिए जवान समेत अन्य सभी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा सरकारी भत्ता अलग से मिलता है.
ये भी पढ़ें:लाल नहीं सफेद हुआ करता था दिल्ली का लाल किला, जानकर हैरान रह जाएंगे आप