i और j के ऊपर लगें बिंदु को क्या कहते हैं, जानिए अंग्रेजी भाषा की दिलचस्प कहानी
i और j से हमने ना जाने कितने अंग्रेजी के शब्द याद किए और उनके हिंदी मतलब भी जाने. लेकिन कभी भी हमारा ध्यान इन शब्दों के ऊपर लगे बिंदु पर नहीं गया.
आज के दौर में बच्चों को क, ख, ग, घ से पहले ABCD पढ़ाई जाती है. ABCD यानी अंग्रेजी के वह 26 अक्षर जिनसे मिलकर पूरी अंग्रेजी भाषा का निर्माण होता है. लेकिन इन 26 अक्षरों में दो अक्षर ऐसे हैं जिनकी बनावट अन्य अक्षरों से थोड़ी अलग है. क्योंकि इनके ऊपर एक बिंदु लगा होता है. हम बचपन से इनका इस्तेमाल करते आ रहे हैं, इन्हें पढ़ते आ रहे हैं और इन्हें देखते आ रहे हैं लेकिन क्या कभी हमने यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार i और j के ऊपर लगे बिंदु का अर्थ क्या है और इस बिंदु को असलियत में कहते क्या है.
क्या कहते हैं इस बिंदु को
i और j से हमने ना जाने कितने अंग्रेजी के शब्द याद किए और उनके हिंदी मतलब भी जाने. लेकिन कभी भी हमारा ध्यान इन शब्दों के ऊपर लगे बिंदु पर नहीं गया. तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार इस बिंदु को क्या कहते हैं. अंग्रेजी के जानकार बताते हैं कि i और j के ऊपर लगे बिंदु को टाइटल कहते हैं, जो लैटिन शब्द Titulus से मिलकर बना है. इस शब्द का मतलब Inscription या Title होता है.
क्यों लगाया गया था बिंदु
मिली जानकारी के अनुसार, i और j के ऊपर बिंदु इसलिए लगाया गया क्योंकि इन्हें कुछ शब्दों से अलग दिखाना था. दरअसल, अंग्रेजी के पांच अक्षर h, I, j, k, l एक सीधी लाइन (l) से बने हैं. ये सभी अक्षर देखने में भी एक जैसे लगते थे, इसीलिए i और j को इनमें अलग दिखाने के लिए ऐसा किया गया था. आपको बता दें आज जो बिंदु आपको छोटा सा दिखाई देता है, असल में वह इतना छोटा होता नहीं था. दरअसल, 14 वीं शताब्दी में जब में रोमन टाइप फेस का प्रयोग होने लगा तो ये डॉट छोटा हो गया, जबकि, शुरुआत में ये डॉट बहुत बड़ा हुआ करता था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एक्सीडेंट मामले में आरोपियों पर लगी धारा 304 क्या दिला पाएगी सजा? जानिए क्या कहता है कानून