क्या बिजली गिरने से मर जाती हैं सारी मछलियां? जानें समुद्र में कैसे दौड़ता है करंट
धरती पर आकाशीय बिजली गिरना एक प्राकृतिक आपदा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि समुद्र में बिजली गिरने पर क्या होता है? क्या समुद्र में बिजली गिरने से मछलियां मर जाती हैं. जानिए क्या कहता है साइंस.
देशभर में बरसात के समय आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है. कई बार आकाशीय बिजली के कारण जान-माल का नुकसान भी होता है. मानसून के समय भी अक्सर बिजली गिरने के कारण लोगों की जान जाने की खबर सामने आती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर समुद्र में जब बिजली गिरती है, तो उसमें मौजूद मछलियों समेत अन्य जानवरों की जान क्यों नहीं जाती है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
बिजली गिरना
धरती पर आकाशीय बिजली गिरना एक प्राकृतिक आपदा है. आकाशीय बिजली को इंसान नहीं रोक सकता है. हर साल आकाशीय बिजली गिरने के कारण देशभर में भारी जान-माल का नुकसान होता है. आसमान में जब दोनों तरह के चार्ज वाले बादल एक दूसरे से टकराते हैं, उस वक्त लाखों वोल्ट की बिजली उत्पन्न होती है. कभी-कभी इस तरह उत्पन्न होने वाली बिजली इतनी अधिक होती है कि धरती तक पहुंच जाती है. इस घटना को ही बिजली गिरना कहा जाता है.
ये भी पढ़े: जापान की इस कंपनी में बिल्लियां करती हैं नौकरी, बिल्लियों के लिए अलग से बना है वॉशरूम
समुद्र में बिजली गिरना
अब सवाल ये है कि जब समुद्र में बिजली गिरती है तो फिर मछलियों और बाकी जानवरों का क्या होता है? बता दें कि समुद्र एक बहुत अच्छा कंडक्टर है, क्योंकि इसमें नमक होता है. समुद्र में नमक होता है, जिससे यह एक अच्छा कंडक्टर बन जाता है. जब समुद्र पर बिजली गिरती है, तो यह पानी की सतह पर फैल जाती है. वहीं मछलियां पानी में थोड़ी गहराई में होती हैं और सतह पर नहीं होती हैं, जहां करंट केंद्रित होता है. इसलिए संभावना है कि मछली को सिर्फ़ झुनझुनी महसूस होती है. हालांकि जमीन के मुकाबले समुद्र में बिजली गिरने की घटनाएं भी कम होती हैं.
बता दें कि पानी में करंट फैलने के लिए सिर्फ पानी होना जरूरी नहीं होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक पानी का अशुद्ध होना भी काफी मायने रखता है. वहीं पानी अगर साफ है, तो करंट 5 से 10 मीटर और गंदा है, तो 20 से 30 मीटर तक करंट फैल सकता है. इसके अलावा पानी में साल्ट की मात्रा ज्यादा है, तो करंट और भी ज्यादा इलाके में फैलता है. लेकिन समुद्र के मामले में तथ्य कुछ और है. समुद्र खारे पानी का लगभग अनंत स्रोत है. इसलिए माना जा सकता है कि बहते पानी में इसका ज्यादा असर नहीं होता है. हालांकि अगर कोई तालाब या जहां पानी इकट्ठा है, वहां पर बिजली गिरती है, तो वहां पर बिजली का खतरा होता है.
ये भी पढ़ें: मसाज पार्लर में दरवाजे पर नहीं लगा सकते हैं कुंडी, नहीं तो करनी पड़ेगी जेल की सैर