दुकानों पर लंबे समय तक पड़ी रहती है पानी के बोतलें, क्या आप जानते हैं इनकी एक्सपायरी डेट कितनी है?
क्या पानी के खराब होने की भी कोई तारीख होती है? पानी के बोतल की एक्सपायरी डेट कितनी होती है. पानी की बोतल बनाने में BPA का होता है इस्तेमाल. जानिए सारी जानकारी.
![दुकानों पर लंबे समय तक पड़ी रहती है पानी के बोतलें, क्या आप जानते हैं इनकी एक्सपायरी डेट कितनी है? What is the expiry period of a water in bottle दुकानों पर लंबे समय तक पड़ी रहती है पानी के बोतलें, क्या आप जानते हैं इनकी एक्सपायरी डेट कितनी है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/89241d1da454ecbe4a3a10c8af2346911678076333889600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drinking Water : अक्सर यह सवाल आता है कि क्या पानी के खराब होने की भी कोई तारीख होती है. खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ पानी की बोतल पर भी एक्सपायरी डेट लिखी होती है. एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, पानी कभी खराब नहीं हो सकता. पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट का संबंध केवल प्लास्टिक की बोतल से है. आपको बता दें कि लंबे समय के बाद प्लास्टिक धीरे-धीरे पानी में घुलने लगता है और कई वर्षों तक प्लास्टिक की बोतल में पानी रखने से पानी में दुर्गंध आ सकती है. साथ ही पानी के स्वाद पर भी असर पड़ता है. ज्यादातर बार देखा जाता है कि प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर 2 साल तक की एक्सपायरी डेट लिखी होती है और पानी को इसी समय तक इस्तेमाल करना ठीक समझा जाता है.
क्या हैं प्लास्टिक के नुकसान?
प्लास्टिक से बनने वाली सभी पानी की बोतलों में BPA नामक रसायन का इस्तेमाल किया जाता है. ये हमारे स्वास्थ्य पर गहरा और बुरा प्रभाव डाल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, BPA ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी रोगों का कारण भी बन सकता है. लंबे समय तक प्लास्टिक की बोतल में पानी रखने से प्लास्टिक उसमें घुलने लगती है और उस पानी का सेवन करने से शरीर को नुकसान पहुंचता है.
एक बार के इस्तेमाल के लिए ही होती है पानी की बोतल
पानी की बोतल को सिंगल यूज़ बोतल भी कहा जाता है. लेकिन अधिकांश लोग लंबे समय तक उसी प्लास्टिक की बोतल का प्रयोग करते रहते हैं. गर्मी के कारण प्लास्टिक में केमिकल बाॅन्ड टूटने लगते हैं और केमिकल धीरे-धीरे पानी में घुलने लगता है.
क्या है इसका समाधान ?
पानी की बोतल में प्लास्टिक के घुलने से बचने के लिए पानी को सही तरह से रखना जरूरी है. पानी को रखते समय अक्सर लोग उसे गर्म जगह पर रखते हैं जिससे नुकसान होता है. अगर पानी को ठंडी और ड्राई जगह पर रखा जाए तो उससे होने वाले नुकसान से हम बच सकते हैं. साथ ही पानी को घर की किसी साफ जगह पर ही रखना चाहिए.
यह भी पढे़ं : अंडे को कितने मिनट तक उबालना चाहिए, ये सही तरीका बहुत कम लोग जानते हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)