ऑस्ट्रेलिया के लोगों का पसंदीदा खाना क्या है? जानिए कंगारुओं की फेवरेट डिश
हिंद महासागर के बीच बीचोंबीच बसे ऑस्ट्रेलिया के लोगों को क्या खाना पसंद है? यहां के लोगों का पसंदीदा खाना कई तरह का है, जैसे कि मीट पाई, चिकन पार्मिगियाना, लैमिंगटन, बारबेक्यू स्नैग और बर्गर.
Favorite Food of Australian People: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड की सबसे ताकतवर टीमों शुमार है, लेकिन क्या जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के लोगों की लाइफस्टाइल बेहद रॉयल है? इसके अलावा खाने-पीने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लोग बेहद शौकीन हैं. क्या आप जानते हैं हिंद महासागर के बीच बीचोंबीच बसे ऑस्ट्रेलिया के लोगों को क्या खाना पसंद है? दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लोगों का पसंदीदा खाना कई तरह का है, जैसे कि मीट पाई, चिकन पार्मिगियाना, लैमिंगटन, बारबेक्यू स्नैग, बर्गर, और ग्रील्ड कंगारू. इन डिश को ऑस्ट्रेलिया के लोग बड़े शौक से खाते हैं.
मीट पाई ऑस्ट्रेलियाई लोगों का एक प्रिय भोजन है. यह परतदार पेस्ट्री क्रस्ट और नमकीन भराव वाला होता है. पोर्क और काली मिर्च पाई, चिकन और लीक पाई, लैंब और रोज़मेरी पाई, और करी स्टेक पाई कुछ प्रसिद्ध मीट पाई हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लोगों को चिकन पार्मिगियाना खूब पसंद है.
ये भी पढ़ें-
इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ
चिकन पार्मिगियाना यह इतालवी मूल की डिश है और ऑस्ट्रेलिया के ज़्यादातर रेस्टोरेंट और पब में मिलती है. यह कुरकुरी चिकन श्नाइटल से बनी होती है जिसके ऊपर टमाटर सॉस और पनीर डाला जाता है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के निवासी लैमिंगटन बड़े चाव से खाते हैं. इसे ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय केक माना जाता है. यह चॉकलेट में लिपटे स्पंज केक के वर्ग होते हैं और सूखे नारियल में डूबे होते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या 2047 तक हर भारतीय को आसानी से मिलने लगेंगी मेडिकल सुविधाएं? हैरान कर देगी यह नई रिपोर्ट
इन सबके अलावा ऑस्ट्रेलियाई लोगों के पसंदीदा डिश में बारबेक्यू स्नैग का नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलियाई लोगों को ग्रिल फ़ूड बहुत पसंद होता है. इसमें सूअर का मांस या बीफ़ का सॉसेज पॉर्क होता है. ऑस्ट्रेलियाई लोग कंगारू के मीट को बहुत हेल्दी मानते हैं. साथ ही पावलोवा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की एक लोकप्रिय मेरिंग्यू-आधारित मिठाई है. इसे आमतौर पर व्हीप्ड क्रीम और ताज़े फलों से सजाया और परोसा जाता है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया अपने समुद्री भोजन के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.
ये भी पढ़ें-
यह है दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट, यूएस या यूएई समझने की भूल तो कतई न करना