BMW खरीदने का सपना देखते हैं, जानिए क्या है इसका फुल फॉर्म
BMW की फुल फॉर्म की बात करें तो यह Bayerische Motoren Werke है, इसका इंग्लिश में पूरा नाम Bavarian Motor Works है. आपको बता दें BMW एक जर्मन कंपनी है.
एक अच्छी कार खरीदने का सपना सभी देखते हैं. खास तौर से बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कार. खास तौर से बीएमडब्ल्यू का क्रेज भारतीय युवाओं में सबसे ज्यादा देखा जाता है. यहां के बच्चे बच्चे को BMW कार की हर सीरीज की जानकारी रहती है. दरअसल, यह गाड़ी अपनी मजबूती के साथ-साथ लग्जरी के लिए भी जानी जाती है. आज हम आपको गाड़ी से जुड़ी तमाम जानकारियां देंगे और बताएंगे कि आखिर बीएमडब्ल्यू का फुल फॉर्म क्या होता है.
BMW की फुल फॉर्म क्या है
किसी भी चीज की फुल फॉर्म की जानने की जिज्ञासा लोगों के मन में हमेशा रहती है. इसी तरह कार लवर्स भी BMW की फुल फॉर्म जानने को बेकरार रहते हैं. BMW की फुल फॉर्म की बात करें तो यह Bayerische Motoren Werke है, इसका इंग्लिश में पूरा नाम Bavarian Motor Works है. आपको बता दें BMW एक जर्मन कंपनी है, जो अपने ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा नाम है. इस कंपनी की बाइक्स भी शानदार होती हैं. यह कंपनी साल 1916 में शुरू हुई थी.
अब सड़कों पर BMW के लिए कई मॉडल दिख जाते हैं, लेकिन कंपनी ने जो सबसे पहले कार बनाई थी उसका नाम था Dixi. Austin 7 पर आधारित थी और इसे Austin Motor Company के द्वारा लाइसेंस दिया गया था. BMW ने पहली मोटरसाइकिल Helios और Flink बनाई पर कामयाबी हाथ नहीं लगी उसके बाद R32 नामक मोटरसाइकिल बनाई जो काफी लोकप्रिय हुई.
जेसीबी की फुल फॉर्म क्या है
जेसीबी को लेकर बीते दिनों खूब चर्चा रही. इसके मीम भी खूब शेयर किए गए हैं. दरअसल, जेसीबी एक ऐसी मशीन है जिसे तोड़ने और खोदने के लिए जाना जाता है. अब बात करें इसके फुलफॉर्म की तो JCB का फुल फॉर्म 'Joseph Cyril Bamford' है और जोसफ सायरिल बम्फोर्ड कंपनी का पूरा नाम है और इसे ही शॉर्ट में जेसीबी कहते हैं. आपको बता दें कि जेसीबी को स्टीयरिंग की बजाय लीवर्स के जरिये हैंडल किया जाता है. हालांकि, इसमें एक साइड में स्टीयरिंग भी लगी होती है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर होता है.
भारत में पांच फैक्ट्री
भारत में जेसीबी की पांच फैक्ट्रिया हैं और एक डिजाइन सेंटर है. हालांकि, इसकी 6वीं फैक्ट्री गुजरात के वडोदरा में बन रही है. Joseph Cyril Bamford कंपनी कई अलग तरह-तरह की मशीनें बनाती है, इनमें Backhoe loaders के अलावा Compactors, Excavators, generators, Mini Excavators, Skid Steer Loaders जैसी चीजे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसे जमता है बादलों के अंदर बर्फ, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप