Google और Internet का फुल फॉर्म क्या है? जानिए कुछ और फेमस शब्दों का पूरा अर्थ
कंप्यूटर जिसका इस्तेमाल आप हर रोज करते हैं, जिससे आप आज अपना सारा काम करते हैं उसका पूरा नाम Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational Research है.
गूगल (Google) एक ऐसी चीज है जिसके बिना आप अपनी जिंदगी को अब पूरी नहीं समझते. ये एक ऐसा सर्च इंजन है जो आपको हर चीज की जानकारी देता है. आपके जीवन की कई मुसीबतों को ये अकेला हल करता है. करोड़ों लोग इसे हर रोज़ इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि जिस गूगल को आप इस्तेमाल करते हैं, जिसे आप बार-बार गूगल कहते हैं, असल में उसका पूरा नाम गूगल नहीं है. दरअसल, गूगल तो इस सर्च इंजन का शॉर्ट नेम है. तो चलिए आपको बतातें गूगल का पूरा नाम क्या है?
क्या है गूगल का फुल फॉर्म
गूगल का इस्तेमाल तो वैसे आप हर रोज करते हैं. लेकिन उसका फुल फॉर्म कितने लोगों को ही पता होगा. नहीं जानते हैं तो आज जान लीजिए गूगल का पूरा नाम है Global Organization of Oriented Group Language of Earth. इसे ही शॉर्ट टर्म में गूगल (Google) कहा जाता है.
Internet का फुल फॉर्म क्या है
मोबाइल में आप जिस चीज के माध्यम से उसके सभी फीचर्स का यूज करते हैं, उसका नाम Internet है. लेकिन इंटरनेट एक शॉर्ट फॉर्म है, यानी ये इसका पूरा नाम है. आपको बता दें, इसका पूरा नाम Interconnected Network है. इन्हीं दोनों शब्दों के शुरुआती अक्षरों को लेकर Internet नाम का एक शॉर्ट फॉर्म बनाया गया.
COMPUTER का फुल फॉर्म
कंप्यूटर जिसका इस्तेमाल आप अपने हर काम के लिए करते हैं, उसका फुल फॉर्म आप जानते हैं. आप जिस COMPUTER शब्द का प्रयोग करते हैं वो फुल फॉर्म नहीं है. इसका पूरा नाम है, Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational Research.
Mobile का फुल फॉर्म
बिना मोबाइल के आज आप आपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. आज हर इंसान अपनी जिंदगी का सबसे ज्यादा हिस्सा अपने मोबाइल के साथ ही बिताता है. हालांकि, जिसे आप मोबाइल कहते हैं, वो इसका पूरा नाम नहीं है. आपको बता दें, Mobile का फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता है. इसी को शॉर्ट फॉर्म में लोग मोबाइल कहते हैं.
ये भी पढ़ें: Rose Day पर गिफ्ट करें ऑनलाइन मिल रहा यह गुलाब, मुरझाएगा नहीं और सजावट में भी आएगा काम