Platinum vs Titanium ATM cards: आजकल डिजिटल पेमेंट का दौर चल रहा है. भीड़ कम करने के लिए बैंक की ओर से जगह-जगह एटीएम मशीन लगा दी जाती हैं और ग्राहकों को एटीएम कार्ड प्रदान कर दिया जाता है. जिसकी मदद से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं. कई अन्य लेन देन के काम भी एटीएम (Debit/Credit) कार्ड की मदद से हो जाते हैं.
आपने अगर गौर किया हो, तो Debit या Credit कार्ड पर Classic, Gold, Platinum और Titanium आदि लिखा होता है. शायद आपको यह मालूम न हो, लेकिन यह आप कार्ड लेते समय अपनी मर्जी के हिसाब से चुन सकते हैं. ऑप्शन में आपको प्लेटिनम, टाइटेनियम, गोल्ड या फिर क्लासिक कार्ड दिया जाता है. आखिर प्लेटिनम, टाइटेनियम, गोल्ड या फिर क्लासिक कार्ड में फर्क क्या होता है?
Visa Card के अलग-अलग टाइप
Visa दुनिया में सबसे बड़ा पेमेंट नेटवर्क है. बैंकों के साथ भागीदारी में वीजा के कई तरह के कार्ड होते हैं. वैसे तो Visa अमेरिकन कंपनी है, लेकिन भारत में बहुत सारे बैंक इसके डेबिट कार्ड जारी करते हैं.
क्या होता है क्लासिक कार्ड?
क्लासिक बिल्कुल बेसिक कार्ड होता है. दुनियाभर में इस कार्ड पर हर तरह की कस्टमर सर्विसेस मिल जाती हैं. आप अपना यह कार्ड किसी भी समय रिप्लेस करा सकते हैं.
गोल्ड कार्ड
Visa का गोल्ड वाला कार्ड होने पर आपको ट्रेवल असिस्टेंस, Visa के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा मिलता है. इस कार्ड को दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जाता है. गोल्ड कार्ड ग्लोबल नेटवर्क से जुड़ा रहता है. इसके अलावा, जब आप इस कार्ड को रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर स्वाइप करते हैं, तो आपको कई तरह के डिस्काउंट मिल जाते हैं.
प्लैटिनम कार्ड
प्लेटिनम कार्ड में ग्राहक को कैश डिस्बर्समेंट से लेकर ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधाएं मिल जाती हैं. इसके अलावा मेडिकल व लीगल रेफरल और असिस्टेंस भी मिल जाते हैं. इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर आप सैकड़ों डील, डिस्काउंट ऑफर और अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं.
टाइटेनिम कार्ड
प्लेटिनम कार्ड की तुलना में टाइटेनियम कार्ड में आपको क्रेडिट लिमिट अधिक मिल जाती है. यह कार्ड आमतौर पर अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और काफी क्या इनकम वाले लोगों को दिया जाता है.
सिग्नेचर कार्ड
सिग्नेचर कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस समेत कई तरह की अन्य सर्विसेस मिलती हैं.
यह भी पढ़ें - लकड़ी से बना था दुनिया का पहला माउस... कभी सोचा है इसे माउस नाम क्यों मिला?