Meitei Community Randeep Hooda: दीवाली के बाद से हिंदू धर्म के लोग अपने रीति-रिवाज से शादी करना शुरू कर देते हैं. भारत जैसे विशाल देश में हिंदू धर्म के अंदर छोटे-बड़े कई ऐसे समुदाय हैं, जिनका हिंदू रीति-रिवाज के अंदर अपना लोकल कल्चर होता है. उन्हीं में से एक मैतेई समुदाय के लोग हैं. यह रिवाज भारत के मणिपुर राज्य का है. इम्फाल में 29 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से मैतेई रीति-रिवाज में शादी की है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है. यह वह मणिपुर है, जो पिछले कुछ महीनों से लोकल समुदाय के बीच जारी विवाद के चलते सुर्खियों में है. आज की स्टोरी में हम आपको विवाद की जड़ नहीं बताने वाले हैं. बल्कि रणदीप हुड्डा ने जिस रीति-रिवाज से शादी की है, उसका इतिहास क्या है? इसके बारे में जानेंगे. 


क्या है इतिहास?


मैतई समुदाय की कुल आबादी में 64.6 फीसदी है. इस समुदाय के 90 फीसदी लोग पहाड़ी इलाकों में रहते हैं, जबकि ज्यादातर लोग इम्फाल घाटी में बसे हुए हैं. मैतई समुदाय हिंदू धर्म का पालन करता है और उनके बुजुर्गों ने 17वीं और 18वीं सदी में ही हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया था. यह समुदाय पूर्वी भारतीय मैत्रिक सम्राट सम्राट अशोक के शासनकाल से जुड़ा हुआ है और म्यांमार से लेकर बांग्लादेश की सूरमा नदी तक फैला हुआ था. इनका भारतीय अंश शामिल होने के बाद, यह समुदाय राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के 9 फीसदी भूभाग पर ही सिमट गया है.


कैसे होती है वहां शादी?


मैतई रस्म के जरिए दुल्हन के घर की बड़ी तीन महिलाएं दुल्हे की फैमिली का स्वागत करती हैं. उन्हें केले के पत्ते से कवर किए गए एक थाली में पान सुपारी के जरिए स्वागत किया जाता है, जिसमें बधाई दी जाती है. इस रस्म में, दुल्हा और दुल्हन एक विशेष प्रकार की पोशाक में होते हैं, जिसमें दुल्हन पोटलई ड्रेस पहनती हैं और दुल्हा सफेद धोती कुर्ता पहनता है. यहां तुलसी के पौधों को साक्षी मानकर विवाह प्रक्रिया पूरी की जाती है. दुल्हा-दुल्हन को एक घेरे में बैठाकर, लोग उन्हें पैसे देकर सम्मानित करते हैं. दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहनाकर नमस्ते करती है. इस मैतई विवाह रस्म के कई अलग-अलग नाम हैं, जो मणिपुरी विवाह, लुहोंगबा और यम पानबा है. 


ये भी पढ़ें: चुनाव के दौरान नेताओं के उल्टे सीधे बयानों पर क्या एक्शन ले सकता है चुनाव आयोग? जानें हर नियम


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply