सबसे गर्म क्या है, जैसे ही आप यह सवाल पूछते हैं, दिमाग में सबसे पहले आग आता है. लेकिन जैसे ही हम आपके सामने सूरज, ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा और बिजली का ऑप्शन रखते हैं आप में से कुछ लोग सूरज चुनते हैं और कुछ लोग ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा. हालांकि, ये सही है कि ये दोनों चीजें बेहद गर्म होती हैं, इंसान इसके करीब भी जाए तो जल कर राख हो जाए. लेकिन सबसे गर्म क्या है? इसका सही जवाब है बिजली. बिजली इन दोनों से कहीं ज्यादा गर्म होती है.


कितनी गर्म होती है बिजली?


नेशनल वेदर सर्विस की रिपोर्ट की मानें तो तकनीकी रूप से बिजली तब तक गर्म नहीं होती है, जब तक कि वह अपने किसी खराब संवाहक (Poor Conductor) से ना टकराए. हवा बिजली का सबसे खराब संवाहक होता है, इसीलिए जब आकाशीय बिजली हवा से हो कर गुजरती है तो वह बेहद गर्म हो जाती है. लगभग 50 हजार फारेनाहाइट तक, यानि सूर्य की सतह से 5 गुना ज्यादा गर्म.


कितनी गर्म होती है सूरज की सतह?


सूरज की सतह की बात करें तो यह लगभग 10 हाजर फॉरेनहाइट तक गर्म होती है. हालांकि, कई बार सूरज की बाहरी परत इतनी गर्म हो जाती है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. जब सूरज की सतह पर कैंपफायर जैसी क्रिया होती है तो उस वक्त सूरज की बाहरी सतह 1.7 मिलियन डिग्री फारेनहाइट तक गर्म हो जाता है. दरअसल, सूरज की बाहरी परत, उसकी निचली परत के मुकाबले 300 गुना ज्यादा गर्म माना जाता है.


कितना गर्म होता है ज्वालामुखी का लावा


कहते हैं ज्वालामुखी देखने में जितना सुंदर दिखाई देता है, असल में वह उतना ही ज्यादा खतरनाक होता है. ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा की बात करें तो यह तकरीबन 1000 डिग्री सेल्सियस तक गर्म होता है. यहां तक की इसके किनारों की कीमत 500 डिग्री सेल्सियस तक होती है.


ये भी पढ़ें: पैंट, चश्मा सहित दुनिया की सबसे पुरानी 10 चीजें, कौन सी चीज कितने साल पुरानी है और कहां मिली