Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर का क्या होता है लेवल, कब होता है हार्ट-अटैक का खतरा?
डॉक्टर के पास जाने पर वो सबसे पहले ब्लड प्रेशर चेक करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर का लेवल कितना होता है और इसके लक्षण क्या हैं. जानिए डॉक्टर्स ने क्या बताया.
डॉक्टर के पास जाने पर सबसे पहले वो मरीज का ब्लड प्रेशर चेक करता है. क्योंकि डॉक्टर के मुताबिक ब्लड प्रेशर से बीमारियों का पता चल जाता है. वहीं अगर कोई गंभीर बीमारी होती है, तो ब्लड प्रेशर के मुताबिक डॉक्टर दवा लिखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाई बल्ड प्रेशर का लेवल क्या होता है? आज हम आपको बताएँगे कि हाई ब्लड प्रेशर का लेवल क्या होता है और हार्ट-अटैक स्ट्रोक का खतरा कब रहता है.
हाई बल्ड प्रेशर
उम्र बढ़ने के साथ ही बल्ड प्रेशर का जांच लगातार कराना जरूरी होता है. क्योंकि जिस भी व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन है, अगर उसे कंट्रोल में नहीं रखता है, तो उसकी जान भी जा सकती है. अधिकांश लोगों ने अपना बीपी चेक कराया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर का भी 4 स्टेज होता है. वहीं हर स्टेज का अपना अलग साइड इफैक्ट होता है.
होती है ये बीमारी
फेलिक्स अस्पताल नोएडा के हार्ट स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजस्टि डॉ. राहुल अरोड़ा और डॉ. सिद्धार्थ सम्राट के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर से हाइपरटेंशन की बीमारी होती है. हाइपरटेंशन में ब्लड वैसेल्स में खून का दबाव लगातार बढ़ा हुआ होता है. इस दौरान दबाव जितना अधिक होता है, हार्ट को उतनी अधिक क्षमता से पम्प करना पड़ता है. इसी दवाब के चलते कई बार हार्ट अटैक हो जाता है.
क्या हैं इसके लक्षण
कुछ लक्षणों के जरिए आप हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण को पहचान सकते हैं. इसका लक्षण सरदर्द, सांस फूलना, थकान या भ्रम, छाती में दर्द, पसीना आना, घबराहट होना, धुंधला नजर आना, उल्टियां आना है. ऐसी स्थिति होने पर सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
ब्लड प्रेशर का लेवल
सामान्य ब्लड प्रेशर में सिस्टोलिक यानि ऊपर वाले और डायस्टोलिक यानि नीचे वाले बीपी की रेंज 120/80 के बीच में होती है. यह सबसे सही स्टेज है. इसमें बीमारियों का खतरा नहीं होता है. जब किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़कर 139/89 की रेंज के बीच में पहुंच जाता है, तो हाई बीपी की यह स्टेज प्री हाइपरटेंशन कहलाती है. इसमें मरीज को हाइपरथाइराइडिज्म या किडनी की बीमारी होने का खतरा रहता है. जब ब्लड प्रेशर 140/90 से 159/99 की रेंज के बीच में होता है. इस रेंज में बीपी होने पर यह माइल्ड हाइपरटेंशन की स्टेज कहलाती है. इससे हार्ट, आंखें, किडनी पर असर होने के अलावा कार्डियोवैस्कुलर डिजीज और डायबिटीज होने की संभावना रहती है.
वहीं जब 160/110 से 179/109 के बीच ब्लड प्रेशर होता है. यह खतरनाक स्टेज होता है. इसमें माइनर हार्ट अटैक, स्ट्रोक होने की संभावना होती है. इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही से जान जा सकती है. वहीं अगर किसी का बीपी 180/110 इस रेंज के बीच है, तो उस स्थिति में कार्डिएक अरेस्ट, सीवियर हार्ट अटैक, किडनी फेल्योर, स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज आदि हो सकता है.
ये भी पढ़ें:Temperature: 47 डिग्री तो पहुंचने वाला है, जब 50 डिग्री हो जाएगा तापमान तो कैसा मंजर होगा?