Human Life: एक इंसान ज्यादा से ज्यादा कितने साल तक जिंदा रह सकता है? कितने साल काम कर सकते हैं फेफड़े, किडनी
इंसानों की उम्र को लेकर हर जगह बात होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोई एक इंसान कितने सालों तक जिंदा रह सकता है? क्या किडनी और लीवर 150 साल तक काम करता है?
मेरे दादा जी तो 100 साल तक जिंदा थे, मेरी दादी तो 100 साल भी ज्यादा समय तक जिंदा थी. स्कूल, कॉलेज में लगभग सभी छात्र दादा-दादी,नाना-नानी के लंबे उम्र को लेकर बात करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक व्यक्ति लगभग कितने साल तक जिंदा रह सकता है? आखिर शरीर के अंदर के अहम अंग कितने सालों तक स्वस्थ तरीके से काम कर सकते हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
इंसान की उम्र
सबसे अधिक समय तक जीने को लेकर अलग-अलग दावा किया जाता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के कीजियांग जिले में जन्मे ली चिंग युए सबसे अधिक समय तक जिंदा थे. माना जाता है कि जब उनकी मृत्यु हुई थी, उस वक्त उनकी उम्र 256 साल की थी. इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसीसी महिला जीन लुइस कालमेंट सबसे अधिक समय तक जिंदा थी. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत 122 साल की उम्र में हुई थी.
इंसानी शरीर का उम्र
शोधकर्ताओं के मुताबिक एक व्यक्ति 150 साल तक भी जीवित रह सकता है. हालांकि इसके लिए शरीर में काफी चीजों का सही रहना जरूरी है. शोधकर्ताओं के अनुमान के मुताबिक सदी के अंत तक कोई व्यक्ति 122 साल से अधिक तक जीवित रह सकता है. दरअसल शोधकर्ताओं ने एक सांख्यिकीय अध्ययन में अनुमान लगाया है कि लगभग 100% संभावना है कि कोई व्यक्ति सदी के अंत तक 122 से अधिक साल जीवित रहेगा.
शरीर के अंग
इंसान की उम्र बढ़ने के साथ ही शरीर के अंग भी बूढ़े होने लगते हैं. लेकिन ये लाइन सभी अंगों पर अप्लाई नहीं होती है. एक्सपर्ट के मुताबिक शरीर के अंग भी मशीन की तरह ही काम करते हैं. अगर आप शरीर के अंगों पर ध्यान देंगे, उस स्थिति में ये लंबे समय तक स्वस्थ रहेंगे. लेकिन अगर आप शरीर पर ध्यान नहीं देंगे तो ये शरीर के साथ ही बूढ़े हो जाएंगे.
वहीं जर्मनी में ड्रेसडेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी को आणविक जीवविज्ञानी ओलाफ बर्गमैन बताते हैं कि किसी की उम्र 20 हो या 84 साल उसके लीवर की औसत उम्र तीन साल से भी कम उम्र की बरकरार रहती है. आसान भाषा में लीवर हमेशा जिंदा और कम उम्र का रहता है. किसी इंसान की उम्र अगर 80 साल है, तो भी उसका लीवर तीन साल से कम उम्र तक बरकरार रहेगा. हालांकि शरीर के सभी अगों की स्थिति ऐसी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: हर देश में हिंदुस्तानी बसे हुए हैं, लेकिन क्या पाकिस्तान में भी रहते हैं भारतीय