Akkad Bakkad Bambe Bo: हर किसी ने बचपन में 'अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो' खेला होगा और बचपन में ये ही एंटरटेनमेंट का साधन रहा है. इसे खेलने के लिए किसी भी खिलौने की जरुरत नहीं होती है. बच्चे अपने हाथों से ही साथ में बैठकर ये गेम खेल लेते हैं. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर इस गेम का क्या मतलब है और इस गेम में क्या कहा जाता है. दरअसल, इस गेम को लेकर कई तरह की कहानियां है. कुछ लोगों का कहना है कि इस गेम के जरिए अच्छे-बुरे कर्मों के बारे में भी लोगों को पता चलता है और बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलते हैं. 


ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस गेम की क्या कहानी है और इस गेम के इन लिरिक्स का क्या मतलब होता है और इसमें क्या कहा जाता है. जानिए इस कविता की पूरी कहानी...


क्या है इनके लिरिक्स का मतलब?


दरअसल, ये एक खास पॉइम है, जिसमें बच्चों को काफी कुछ सिखाया जाता है. इसे लेकर कई तरह की थ्योरी है. एक थ्योरी में कहा जाता है कि ये एक तरह से गिनती होती है, इसमें एक-दो से लेकर पूरे 100 होने तक की बात कही जाती है. जैसे इसमें अक्कड़, बक्कड़ एक और दो के बारे में, बंबे बो तीन और चार आदि के बारे में बताता है. इसके साथ ही इसमें चोर के भागने और उसे पकड़ने की कहानी कही जाती है ताकि बच्चों को बताया जा सके कि चोरी गलत चीज है. 


इसके अलावा एक थ्योरी ये है कि अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो एक इंग्लिश पॉइम की कॉपी है. इसे उसके जैसे ही राग और ट्यून पर बनाई गई है. इसे Eenie Meenie Miney Moe जैसी पॉइम से कॉपी माना जाता है और अंग्रेजी में बच्चे इस तरह से गाते हैं. 


वहीं कई लोग इसे पंजाबी कविता मानते हैं, जिसमें एक चोर की कहानी कही जाती है. ये भी कहा जाता है कि इससे बच्चों के बीच मानसिक ताकत बढ़ती है. इसके साथ ही उनके बीच एक पॉजिटिव सोच को डेवलप करता है. अच्छे और बुरे के बीच सोचने की क्षमता पैदा करता है. इस गीत के माध्यम से बच्चों को काफी सीख मिलती है.


ये भी कहा जाता है कि इस गीत के जरिए बच्चों को ये भी सिख मिलती है कि अच्छे समूह के साथ करना हमेशा के लिए सही होता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस गीत के जरिए बच्चों को बचपन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जिसकी मदद से बच्चे सही और गलत के बीच फर्क करना सीख जाते हैं.


ये भी पढ़ें: चॉकलेट हिंदी शब्द है या अंग्रेजी या कुछ और...अरे भई रोज बोलते हैं तो इसे तो जान लीजिए