What Does DRx Means: आमतौर पर किसी का नाम सम्मान सहित लेने का तरीका यह होता है कि उसके नाम के आगे श्री या श्रीमती (Mr./Mrs) लगाया जाए. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति ने कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त की हुई है तो फिर उसके नाम के आगे उसी हिसाब से शब्द जोड़ा जाता है. जैसे अगर किसी ने पीएचडी की है तो वह अपने नाम के आगे Dr. लिख सकता है. इसी तरह अपने आसपास या सोशल मीडिया पर आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपने नाम के आगे DRx भी लिखते हैं. इसका क्या मतलब होता है? कौन अपने नाम के आगे यह लिख सकता है? आइए जानते हैं.
Drx का मतलब
दरअसल, नाम के आगे DRx सिर्फ मेडिकल फील्ड के लोग लिख सकते हैं. आजकल तो यह एक ट्रेंड सा बन गया है. DRx का मतलब होता है DRug eXpert. बहुत से लोग इसे भी डॉक्टर समझने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन DRx का अर्थ डॉक्टर से नहीं होता है. दरअसल, DRx वह व्यक्ति होता है जो की मेडिकल फील्ड से जुड़ा होता है और उसको अलग-अलग तरह की दवाइयों और ड्रग्स की पूरी जानकारी होती है. Drx किसी भी तरह के डॉक्टर नहीं होते हैं, उन्हें बस दवाइयों और ड्रग्स की जानकारी होती है.
ड्रग एक्सपर्ट का काम
DRug eXpert (drx) का मुख्य काम हॉस्पिटल के मेडिकल और नर्सिंग होम को मैनेज करना होता है, यह हॉस्पिटल में तरह-तरह की दवाइयां उपलबध कराते हैं. अगर कंपनी ने कोई नई दवाई तैयार की है तो ये उस नई दवाई के बारे में भी डॉक्टर को जानकारी देते हैं. किसी हॉस्पिटल में एक Drx का मुख्य काम स्टॉक में दवाइयों की उपलब्धता को बनाये रखना होता है.
DRug eXpert कैसे बने?
DRug eXpert के बारे में इतना जानने के बाद आपके मन में अगर यह सवाल आ रहा है कि DRug eXpert कैसे बना जाता है? तो चलिए हम आपको बताते है कि आप कैसे एक DRug eXpert बन सकते है. सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करनी होगी. उसके बाद पास ड्रग एक्सपर्ट बनने के लिए आमतौर पर दो कोर्स हैं, पहला है D.Pharma (डिप्लोमा इन फार्मेसी) और दूसरा B.pharma (बैचलर ऑफ फार्मेसी), इन दोनों कोर्स में से किसी एक को भी करने पर आप एक ड्रग एक्सपर्ट बन सकते हैं. D.Pharma कोर्स को करने में 2 साल का समय लगता है और B.pharma कोर्स को करने में 4 साल का समय लग जाता है.