अजीबोग़रीब में ग़रीब का मतलब क्या है और ये आया कहां से?
भारत में कुछ शब्द ऐसे हैं जो हम किसी को देखकर बोल तो देते हैं लेकिन उनका मतलब क्या है येे शायद हमें पता नहीं होता. उन्हीं में से एक शब्द है अजीबोगरीब.
![अजीबोग़रीब में ग़रीब का मतलब क्या है और ये आया कहां से? What is the meaning of poor in strange and where does it come from अजीबोग़रीब में ग़रीब का मतलब क्या है और ये आया कहां से?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/6d261f581d64277d012ff8968b9d9a621706853257014742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोजाना कई बार हम ऐसेे शब्दों को बोलते हैं जिन्हें कहां, कब और किस स्थिति में बोला जाना है ये तो हमें पता होता है लेकिन शायद हम इस बात से अनजान होते हैं कि उसका मतलब क्या है. इसी तरह का एक शब्द है 'अजीबोगरीब'. दरअसल अजीबोगरीब शब्द में अजीब तो ठीक है लेकिन कभी सोचा है कि इसमें गरीब का मतलब क्या होता है. नहींं सोचा तो चलिए जान लेते हैं.
अजोबोगरीब में गरीब का मतलब क्या होता है?
दरअसल अजीबो गरीब दो शब्दों से मिलकर बना है. अजीब मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है जो अरबी से फारसी और फिर उर्दू में इस्तेमाल किया जाने लगा. इस शब्द का अर्थ है विचित्र, अद्भुत इत्यादि. साधारण शब्दों में कहें तो कुछ अनोखा, दिलचस्प या जो सामान्य से कुछ अलग हो.
क्या हैै गरीब शब्द का अर्थ
वहीं अजीबोगरीब में गरीब शब्द का अर्थ है अजनबी. यानी जिसेे पहले देखा न हो या जो परदेसी हो. हालांकि फारसी में गरीब शब्द का अर्थ निर्धन से होता है. जो हमारेे देश में काफी प्रचलित हो गया है, लेकिन जब हम अजीबोगरीब शब्द का इस्तेमाल कर रहे होतेे हैं तो उसमें गरीब शब्द का अर्थ निर्धन नहीं बल्कि अजनबी या अनजान होता है.
दो युग्म सेे बना एक शब्द
देेखा जाए तो अजीबोगरीब में अजीब और गरीब का अर्थ लगभग समान ही है, ये शब्द युग्म से बने हैं. जब भी युग्मों से कोई शब्द बनता है तो दो एक जैसे शब्दों का ही उसमें इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह अजीबोगरीब भी एक जैसे शब्द होने पर ही अधिक जुबां पर आ जाता है. हालांकि अब हमारी येे स्टोरी पढ़कर आपको अजीबोगरीब मेें गरीब का असल अर्थ पता चल ही गया होगा.
यह भी पढ़ें: एम्बुलेंस पर क्यों लिखी जाती है उसकी उल्टी स्पेलिंग, इसके पीछे है बेहद खास वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)