मालदीव के कुछ मंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर अपमानजनक बयान दिए. इसके बाद मालदीव की सरकार ने इस मामले में तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया. हालांकि, इस मामले के बाद से ही मालदीव को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. लोग इससे जुड़ी हर चीज के बारे में जानना चाहते हैं. चलिए आपको आज मालदीव के नाम का मतलब बताते हैं. इसके साथ ही बताते हैं कि आखिर इस देश का संबंध इतिहास में भारत से कैसे है.


राजदूत को किया तलब


इस मामले में सोमवार को भारत में मालदीव के राजदूत इब्राहिम साहिब को समन किया गया. राजदूत इब्राहिम साहिब से मालदीव के कई मंत्रियों द्वारा भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर कड़ी चिंता जाहिर की गई. जबकि, मालदीव सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर रविवार को ही तीन डिप्टी मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था. 


क्या है मालदीव में माल का मतलब


कहा जाता है कि मालदीव शब्द में माल मलयालम से आया है. इसका मतलब होता है माला. दीव का मतलब होता है द्वीप. यानी द्वीपों की माला को जब एक शब्द में कहा गया तो ये मालदीव हुआ. वहीं प्राचीन श्रीलंकाई लेखन महावंशा में इसे महिलादिवा लिखा गया है. इसका मतलब होता है महिलाद्वीप है.


मालदीव में कितने भारतीय रहते हैं


विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव में एनआरआई भारतीयों की संख्या 25000 है. जबकि, भारतीय मूल के लोगों की संख्या वहां 108 है. यानी कुल भारतीयों की संख्या मालदीव में 25108 है. भारतीय लोग हर साल हजारों की संख्या में मालदीव घूमने जाते हैं. खासतौर से बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के लिए तो ये बहुत खास है. अक्सर वहां बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस घूमने जाती हैं और सोशल मीडिया पर जम कर फोटो अपलोड करती हैं.


ये भी पढ़ें: उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी ठंड के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी, लेकिन क्या होता है ये और कब होता है जारी?