Indian Army: CDS अनिल चौहान के नाम के साथ क्यों लिखे हैं PVSM, UYSM, AVSM, SM, VSM; जानिए इनके मायने
सीडीएस अनिल चौहान के नाम के आगे PVSM, UYSM, AVSM, SM, VSM लिखे इन शब्दों का मतलब है कि उन्हें इन मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Indian Army Medals : रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को केंद्र सरकार द्वारा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया है. इससे पहले इस पद पर जनरल बिपिन रावत थे, जिनका हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था. बता दें, अनिल चौहान सेना के दूसरे सीडीएस हैं. ये पिछले साल ही सेवानिवृत हुए इन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कईं खास ऑपरेशन किए हैं.
अगर आपने गौर की हो तो भारतीय सेना (Indian Army) में उनका पूरा नाम लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान PVSM, UYSM, AVSM, SM, VSM लिखा जाता है. आप सोच रहे होंगे ये किस तरह के नाम हैं और इन शब्दों का क्या मतलब होता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सेना के अफसरों के नाम के आगे लिखे इन शब्दों का क्या मतलब होता है.
नाम के आगे ये क्या लिखा होता है
सेना के अफसरों के नाम के आगे उनके मेडल की जानकारी लिखी होती है. इससे समझा जा सकता है कि उन्हें कौन-कौन से मेडल मिले हैं. यह सिर्फ अनिल चौहान ही नहीं, बल्कि अन्य अफसरों के नाम के आगे भी लिखा जाता है.
- PVSM- परम विशिष्ट सेवा मेडल. यह मेडल शांति काल में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. सेवा मेडल की श्रेणी में यह सबसे सर्वौच्च मेडल है.
- UYSM- उत्तम युद्ध सेवा मेडल. यह दूसरा सर्वोच्च मेडल होता है जो वॉर टाइम में दिया जाता है.
- AVSM- अति विशिष्ट सेवा मेडल है. पीस टाइम में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्विस मेडल होता है.
- SM- सेना मेडल. सेना में असाधारण सेवा करने वाले सैनिक को इस मेडल से सम्मानित किया जाता है.
- VSM- विशिष्ट सेवा मेडल. पीस टाइम में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाने वाला यह तीसरा सर्वोच्च मेडल है. सीडीएस अनिल चौहान को इस श्रेणी के अन्य मेडल भी मिले हैं.
यह भी पढ़े -
National International Days: अक्टूबर 2022 में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिन और तिथियां