(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या है रेलवे का मिशन रफ्तार, जानें कैसे फर्राटा भरेंगी ट्रेनें
Mission Raftaar: पिछले कुछ सालों में रेलवे ने स्टेशनों की हालत में सुधार किया है. बल्कि यात्रियों के लिए चलने वाली ट्रेनों को भी काफी सुविधायुक्त बनाया गया है. इस बीच मिशन रफ्तार की भी घोषणा की है.
Mission Raftaar: अक्सर किसी को दूरी का सफर तय करना होता है. तो ऐसे में वह ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ सालों में काफी तरक्की की है. जिसमें न सिर्फ स्टेशनों की हालत में सुधार किया गया है. बल्कि यात्रियों के लिए चलने वाली ट्रेनों को भी काफी सुविधायुक्त बनाया गया है.
ट्रेनों के कोच से लेकर सीट तक में काफी बदलाव किए गए है. एक बदलाव जो सबसे जरूरी था. वह था ट्रेनों की स्पीड को लेकर तो उसके लिए भी भारतीय रेलवे ने काफी प्रयास किए हैं. भारतीय रेलवे ने 'मिशन रफ्तार' की शुरुआत की है. इसलिए जानते हैं आखिर क्या है यह 'मिशन रफ्तार' और क्या होगा इससे फायदा.
क्या है मिशन रफ्तार?
मिशन रफ्तार के तहत भारत में संचालित ट्रेनों की स्पीड बढ़ाना है. इस मिशन के तहत भारतीय रेलवे द्वारा एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी. तो वहीं साथ में ही मालगाड़ियों की रफ्तार भी बढ़ाई जाएगी. मिशन रफ्तार के तहत इन सभी ट्रेनों की औसत गति को और बढ़ाया जाएगा.
ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए एक पूरी प्रक्रिया का पालन करना होता है. जिसमें ट्रैक्स, सिग्नल सिस्टम, ओवरहेड इक्विपमेंट, ट्रेन के डिब्बे और इंजन को अपग्रेड करना होता है. तो वहीं इसके तहत बाईपास फुटओवर ब्रिज का निर्माण. इस मिशन के अंतर्गत रेलवे के सभी डीजल इंजन को मेमू यानी मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीप्ल यूनिट में तो तब्दील कर दिया जाएगा.
लंबी दूरी कम समय में तय करना उद्देश्य
भारतीय रेलवे के मिशन रफ्तार के तहत लंबी दूरी को कम समय में ही तय करने का उद्देश्य रखा गया है. लंबे रूट की ट्रेनों के लिए मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों की गति कम से कम 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना बनाई जा रही है. इसके तहत ट्रेनों में तो बदलाव किए जा रहे हैं. तो वहीं रेलवे के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर में भी जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं. रेलवे की यात्रा में ट्रेन के लिए जो भी चीज बाधा बनती है उन्हें भी कम करने की प्लानिंग इसमें शामिल है.
यह भी पढ़ें: Reserve Bank of India: RBI नोट जारी करने के अलावा करता है ये काम, देश के इन कामों में अहम भूमिका