दुनिया की सबसे मंहगी चीज की जब भी बात आती है तो लोग सोच में पड़ जाते हैं कि वो क्या होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पूरी पृथ्वी की सबसे मंहगी चीज असल में है क्या. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये चीज मानव द्वारा निर्मित है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो क्या है.


क्या है दुनिया की सबसे मंहगी चीज
दरअसल दुनिया की सबसेे मंहगी चीज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन है. जिसकी कीमत 50 अरब डॉलर यानी 12 लाख करोड़ रुपए है. इसे 12 साल की मेहनत से दुनिया के कई टॉप एक्सपर्ट्स ने मिलकर तैयार किया है. ये स्पेस स्टेशन अफ्रीका के देश नामीबिया के 265 मील ऊपर स्थित है.


दुनिया की दूसरी सबसे महंगी चीज
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक लग्जरी यॉट आता है. जिसका नाम हिस्ट्री सुप्रीम यॉट है. इस यॉट की कीमत लगभग 40 हजार करोड़ रुपए है. ये यॉट मलेशिया के बिजनेसमैन रॉबर्ट कुक के पास है. जो 1 लाख किलोग्राम सॉलिड सोने और प्लेटिनम से बनी है. इस यॉट के बैडरुम के लिए उल्कापिंड की चट्टानों का इस्तेमाल किया गया है और इसके अंदर दिया जाने वाला वाइन का ग्लास 18 कैरेट डायमंड से बनाया गया है. कुलमिलाकर इस यॉट को देखते ही आपको एक लग्जरी एहसास होगा.


दुनिया की तीसरी सबसे मंहगी चीज
दुनिया में तीसरी सबसे मंहगी चीज हबल स्पेेस टेलीस्कोप है. जो न सिर्फ धरती को कोना-कोना नहीं बल्कि अंतरिक्ष में मौजूद हर तारे को भी देख सकती है. 1990 में स्थापित किए गए इस टेलीस्कोप की कीमत ग्लोबल मार्केट में 16.5 हजार करोड़ रुपए आंकी जाती है.


इनकी कीमत भी उड़ा देंगी होश
वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सवारी एयर फोर्स वन का नाम आता है. तीन मंजिला ये प्राइवेट जेट दुनिया की चौथी सबसे मंहगी चीज है. इस विमान को एक हजार किलोमीटर की स्पीड से उड़ाया जा सकता है. जिसकी कीमत लगभग 5,346 करोड़ रुपए है.


वहीं इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ का शाही मुकुट का स्थान आता है. जिसमें भारत से निकला कोहिनूर का हीरा जड़ा हुआ है. 109 कैरेट के इस हीरे की कीत ग्लोबल मार्केट में लगभग 4,787 करोड़ रुपए है.               


यह भी पढ़ें: दुनिया केे ऐसे 27 देश जहां आज तक नहीं चली ट्रेन, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप