रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो गया. श्रीराम की मनमोहक मूर्ति सबके सामने आ गई है. शानदार आभूषणों से सजी भगवान राम की मूर्ति के एक हाथ में उनका धनुष है और एक हाथ में बाण. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको श्रीराम के इस धनुष और बाण के बारे में विस्तार से बताते हैं. इसके साथ ही बताते हैं कि आखिर ये दोनों चीजें कितनी खास हैं और इनमें कितनी शक्ति है.
कौन सा धनुष है
भगवान राम के हाथों में जो धनुष है उसे कोदंड कहते हैं. कहा जाता है कि इस धनुष से छोड़ा गया बाण हमेशा लक्ष्य प्राप्त करता है. इससे जुड़ी एक कहानी ये है कि जब भगवान राम लंका पर चढ़ाई करने के लिए आगे बढ़ रहे थे तब समुद्र उनके रास्ते में बाधा बन रहा था. फिर श्रीराम ने इसी धनुष से एक तीर समुद्र पर चलाया और पूरे समुद्र का पानी सूख गया.
कौन सा बाण है
आचार्य वल्लभ ने एबीपी न्यूज पर इस बाण के बारे में बात करते हुए कहा कि ये भगवान राम के हाथ में जो बाण है उसे अमोघ बाण कहते हैं. ये बाण जब चलता है तो अपना लक्ष्य प्राप्त करके ही आता है. भगवान राम के हर तस्वीर में आपको यही बाण देखने को मिलता है.
आभूषण में ये रत्न लगे हैं
श्रीराम की मूर्ति को जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उनको सजाने के लिए बेहद शानदार आभूषणों का इस्तेमाल किया गया है. उनके सिर पर जो सोने और हीरे से बना मुकुट है उसके बीच में एक पन्ना का इस्तेमाल किया गया है. वहीं श्रीराम के माथे पर जो तिलक है उसे हीरे और माणिक्य से बनाया गया है. जबकि, कानों के जो कुंडल हैं उनमें मोती, पन्ना और माणिक्य का इस्तेमाल किया गया है. गले के हार में भी पन्ना, माणिक्य, मोती और हीरे का इस्तेमाल है.
ये भी पढ़ें: भगवान श्रीराम के आभूषणों में इन रत्नों का इस्तेमाल हुआ है, जानिए कितने महंगे होते हैं ये