अमेरिका का राष्ट्रपति जिस प्लेन पर बैठ जाता है, उसका नाम क्या हो जाता है?
अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, ऐसे में उनकी सुरक्षा एवं उनके दूसरे देशों के दौरों के लिए एयरफोर्स वन हवाई जहाज का प्रयोग किया जाता है.
20 जनवरी 2025 को अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है. ऐसे में उनकी सुरक्षा भी देश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. वो कहीं भी जाते हैं तो उन्हें विशेष सुरक्षा दी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति जिस विमान में सफर करते हैं उसका नाम क्या होता है? चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में कोई लड़की मेल जिम ट्रेनर रखना चाहे तो क्या वो ऐसा कर सकती है? जान लें जवाब
क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान का नाम?
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा एवं उनके दूसरे देशों के दौरों के लिए एयरफोर्स वन हवाई जहाज का प्रयोग किया जाता है. जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी भी बोइंग 747-200B, 747-400 या 757-200 विमान में सवार होते हैं, तो उस पल से वह विमान एयर फोर्स वन बन जाता है. यह सिर्फ एक विमान नहीं है, बल्कि एक उड़ता हुआ व्हाइट हाउस है इस हवाई जहाज को 'फ्लाइंग कैसल' एवं 'फ्लाइंग व्हाइट हाउस' के नाम से भी जाना जाता है. ये विमान बहुत खास होता है. बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति का हवाई जहाज एयरफोर्स वन एक साथ 100 लोगों को लेकर यात्रा करता है, जिसमें राष्ट्रपति के साथ उच्च अधिकारी एवं बहुत से पत्रकार यात्रा करते हैं. राष्ट्रपति के अलावा इन सबकी जरूरतों एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक बूंद दूध से पता लगेंगी आठ तरह की मिलावट, जानें IIT कानपुर की पेपर किट की खासियत
एरफोर्स वन क्यों है खास?
एयर फ़ोर्स वन में राष्ट्रपति के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. इसमें एक ऑफिस, एक कॉन्फ्रेंस रूम, एक मेडिकल रूम, और एक बेडरूम भी शामिल है. विमान में एक पूरी तरह से सुसज्जित रसोई भी होती है जो राष्ट्रपति और उनके दल को स्वादिष्ट भोजन प्रदान करती है. इसके अलावा एयर फोर्स वन दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है. यह मिसाइलों और अन्य हमलों से बचने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है. विमान में एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट होता है जो किसी भी खतरे का पता लगा सकता है. इसके अलावा एयर फोर्स वन दुनिया के किसी भी कोने से संवाद करने में सक्षम है. विमान में सैटेलाइट फोन, फैक्स मशीन और इंटरनेट कनेक्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. गौरतलब है कि एयर फोर्स वन का इतिहास द्वितीय विश्व युद्ध के समय से शुरू होता है. तब से लेकर अब तक कई राष्ट्रपतियों ने इस विमान का उपयोग किया है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक बूंद दूध से पता लगेंगी आठ तरह की मिलावट, जानें IIT कानपुर की पेपर किट की खासियत